पटना को मिला एक और शानदार एलिवेटेड रोड का सौगात जानिए क्या होगा रुट

0
310

अगर आप पटना में रहते होंगे तो आपको अब पटना में कई शानदार ब्रिज देखने के लिए मिलता होगा। वही अभी पटना में कई शानदार एलिवेटड रोड बन रहा है। जो को आने वाले समय में पटना जाम की समस्या को ख़तम कर सकती है। उधर पटना में एक और शानदार ब्रिज का निर्माण किया जायेगा जो की एलिवेटेड रोड होगा। निचे वीडियो में इसकी पूरी जानकारी ले सकते है।

इस शानदार एलिवेटेड की बात करे तो आपको बता दूँ की इस एलिवेटेड रोड का निर्माण पटना में बाईपास आसियाना से शुरू होकर यह रोड सीधा दीदार गंज तक जायेगा। आपको बता दूँ की खुद नितिन गतकारी ने इसकी आधिकारिक डीपीआर बनाने को लेकर निर्देश दे दिया है।