पटना का मरीन ड्राइव किसको नहीं पशंद और इस मरीन ड्राइव पर हर किसी को घूमना पशंद है। लेकिन क्या आप जानते है की पटना का मरीन ड्राइव यानी की पटना गंगा पथ का एक पार्ट ही बन कर तैयार हुआ है और इस साल मरीन ड्राइव का एक और पार्ट शुर कर दिया जायेगा। इसका काम बहुत तेज़ी से चल रहा है और उम्मीद है कुछ महीने में इसके अगले पार्ट को भी खोल दिया जायेगा आप इस प्रोजेक्ट की पूरी वीडियो निचे देख सकते है।
आपको अभी बता दूँ की अभी पटना का मरीन ड्राइव को लोग खूब पसंद करते है और लोग छुट्टी में मरीन ड्राइव यानी की गंगा पथ जरूर घूमने जाते है। वही अब बिहार सरकार यह प्लान कर रहे है की मरीन ड्राइव एरिया को और विकशित किया जाए।