अभी देखा जाए तो राजधानी पटना में कुछ ऐसे नाले हैं जिसके ऊपर सड़क का निर्माण अभी चल रहा है। इसी बीच अब राजधानी पटना के सैदपुर नाले पर भी शानदार फोरलेन सड़क का निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। आपको बता दूं कि सैदपुर नाले पर फोरलेन सड़क निर्माण होगा इस नाली निर्माण को लेकर मामला कई वर्षों से अटका हुआ था। अब विभाग की तरफ से फोरलेन रोड बनाने नाले के ऊपर बनाने की सहमति प्रदान कर दी गई है।
आपको बता दूं कि इससे नाले के ऊपर फोरलेन फोरलेन सड़क का निर्माण किया जाएगा जिसकी लागत 270 करोड़ रुपए आएगी। वही इसकी कुल लंबाई 6.3 किलोमीटर होगी इस प्रोजेक्ट को लेकर पथ निर्माण विभाग और नगर विकास विभाग के बीच सहमति बन गई है।
सैदपुर नाले के ऊपर प्रस्तावित सड़क की रूट की बात करें तो आपको बता दूं कि इस रोड की शुरुआती छोड़ इस नाले का रंगकर्मी प्रवीण पथ होगा यहां से नाला को ढक कर सड़क बनाने का काम शुरू होगा। वही वार्ड नंबर 48 स्थित रंगकर्मी परवीन पर स्थित शिवम अपार्टमेंट से लेकर अन्य 4 वार्ड जैसे कि 47,54,57 और 56 से यह सड़क गुजरेगी और यह सड़क पहाड़ी व गायघाट तक जाएगी, तस्वीर काल्पनिक।