राजधानी पटना के हवा को और भी स्वच्छ बनाने के लिए और पटना को कचरा से मुक्त करने के लिए अब पटना के कई इलाको में हाईटेक मशीन लगाई जाएगी। आपको बता दूँ की यह हाईटेक मशीन अपने आप में बेहद ही खश है। वही आपको यह भी बता दूँ की राजधानी पटना को स्वच्छ और सुन्दर बनाने के लिए कई प्रयास किये जा रहे है।
खबरों के अनुसार बताया जा रहा है की पटना के कई इलाको में अब पटना के नागरिको के द्वारा प्रयोग किये जाने वाला प्लास्टिक पानी के बोतल और कई अन्य प्रकार के प्लास्टिक जैसे बॉटल जूस, रैपर को रीसायकल करने के लिए अब पटना के कई इलाको में हाईटेक मशीन लगाई जाएगी।
आपको बता दूँ की सभी प्रकार के प्लास्टिक को रीसायकल करने के लिए पटना के मौर्या लोग परिसर और बोरिंग रोड चौराहा आदि जगहों पर इस हाईटेक मशीन को लगाया जायेगा। यह मशीन हाईटेक होगा जहाँ पर इस मशीन में कई सेंसर लगा होगा जहा पर सेंसर बताएगा की बोतल खली है या भरा हुआ और अगर बोतल भरा होगा तो मशीन से वह बाहर आजायेगा। इसके साथ साथ इस मशीन में नए कई खासियत है।