अगर आपकी पटना गंगा पाथवे पर जाते हैं तो आपको सबसे बड़ा पार्किंग की असुविधा देखने के लिए मिलती होगी आपको बता दूं कि गंगा पथ इन दिनों पटना के लोगों के लिए सबसे बड़ा आकर्षण का केंद्र है जहां पर खासकर वीकेंड पर लोग गंगा पथ की तरफ से रवाना होते रहते हैं और घंटों समय गंगा पथ पर या गंगा पथ के किनारे पथ वे पर बिताते हैं इसी बीच अब गंगा पथ पर आने वाले लोगों के लिए विशेष सुविधा मुहैया कराई जाएगी।
आपको बता दूं कि गंगा पथ वे पर आने वाले लोगो को विशेष सुविधा मुहैया करवाने के लिए अपना पथ वे पर लोगों को पार्किंग की सुविधा सहित कई अन्य सुविधा मिलेगी बताया जा रहा है कि बिहार की राजधानी पटना के गंगा पथ वे से लेकर सभी चौक पर सिकिटिवी लगाए जा रहे हैं और 24 पुलिसकर्मी कर दी गई है।
जानकारी के अनुसार गंगा पथ पर पार्किंग की सुविधा बनाई जाएगी जहां पर बताया जा रहा कि गंगा पथ गोलंबर के पास दो और 2 पार्किंग सुविधा होगी वहीं तीसरी पार्किंग पार्टी पुल घाट के पास बनाई जाएगी वही चौथी पार्किंग स्थल का निर्माण पटना के पीएमसीएच के पास बनाया जाएगा अधिक गति से चलने वाले गाड़ियों को भी जप्त किए जाएंगे।