अभी देखा जाए तो राजधानी पटना में कई शानदार ब्रिज है वही आपको यह भी बता दूं कि इन सभी ब्रिज के नीचे काफी जगह भी है इस वजह से इन ब्रिज के नीचे अवैध अतिक्रमण है लेकिन अब आपको जल्द ही इन ब्रिज के नीचे आपको सुंदरीकरण होता हुआ देखने के लिए मिलेगा जहां पर आप बड़े आराम से थोड़ी देर बैठ सकते हैं इसके अलावा राजधानी पटना के करीब करीब 10 प्रमुख गोलंबर का भी संधारण किया जाएगा।
आपको बता दूं कि जिन फ्लाईओवर के नीचे के हिस्से का संधि करण किया जाना है उसमें चिरैयाटांड़ पुल के नीचे के हिस्से का सुंदरीकरण होगा। इसके अलावा आर ब्लॉक वीरचंद पुल के निचले हिस्से का सुंदरीकरण होगा इसके साथ-साथ अटल पथ हड़ताली मोड़ के निचले हिस्से का सौंदर्यीकरण किया जाएगा।
आपको बता की राजधानी पटना का जिन जिन गोलमबर को और भी आकर्षित बनाया जायेगा उसमे पटना का जीपीओ गोलंबर, फ्रेजर रोड गोलंबर, इनकम टैक्स गोलंबर, रेलवे स्टेशन गोलंबर, रामगुलाम चौक गोलंबर, चिरैयाटांड़ गोलंबर, दिनकर गोलंबर, प्रेमचंद रंगशाला गोलंबर, मैकडॉवेल गोलंबर और राजेंद्रनगर गोलंबर शामिल हैं, तस्वीर काल्पनिक।