आपने अब तक कई अलग अलग तरह के रेस्टोरेंट में खाया होगा लेकिन क्या आपने पटना में ऐसे रेस्टोरेंट में खाया है जहाँ पर आपको इतनी बरी थाली में खाना मिलेगा की आप अपने दोस्तों के साथ मिल के भी इस थाली को ख़तम नहीं कर पाएंगे। आपको बता डंकी की अब तक आप इंटरनेट पर बाहुबली थाली के बारे में खूब देखा और पढ़ा होगा लेकिन आज पटना के ऐसे रेस्टोरेंट के बारे में बताऊंगा जहाँ पर आपको इस तरह की बाहुबली थाली खाने के लिए मिलेगा।
निचे वीडियो में देखिये इस रेस्टोरेंट को
अगर इस बाहुबली थाली को खाना चाहते है तो आपको राजधानी पटना के अशोक राजपथ में इस रेस्टोरेंट को खला गया है आपको बता दूँ की यह अशोक राजपथ में शालीमार काम्प्लेक्स नियर कुलहिरा कॉम्लेक्स में यह रेस्टोरेंट है चाहे तो आप ऊपर वीडियो में देख सकते है इस स्वाद से भरा रेस्टोरेंट को।