पटना की बदलेगी सूरत पटना की इस 10 गोलंबर और फ्लाईओवर बनेगा आकर्षित जानिए

0
743

पटना शहर को सुंदर बनाने के लिए कई जगहों पर खूबसूरत पेंटिंग सहित कई जगहों पर आपको सौंदर्यीकरण किए जा रहे हैं। जिसमें कई इमारत दीवान आदि पर आपको 3D पेंटिंग, मिथिला पेंटिंग देखने के लिए मिल रहा होगा। लेकिन अब पटना के 10 प्रमुख गोलंबर ब्रिज का सौंदर्यीकरण किया जाएगा। इससे राजधानी पटना की खूबसूरती और भी बढ़ेगी।

दरअसल आपको बता दूं कि राजधानी पटना के जिन 10 प्रमुख गोलंबर और फ्लाईओवर का सौंदर्यीकरण किया जाना है। और इसकी तस्वीर बदली जाएगी उसमें चिरैयाटांड़ पुल, आर ब्लॉक गोलंबर, वीरचंद पटेल होते हुए हड़ताली मोड़ के निचले हिस्से का सौंदर्यीकरण किया जाएगा। इससे इन ब्रिज की खूबसूरती और बढ़ेगी और यह और भी आकर्षित लगेगा।

इसके अलावा राजधानी पटना के 10 प्रमुख गोलंबर की भी तस्वीर बदली जाएगी। इसमें राजधानी पटना के जीपीओ गोलंबर, फ्रेजर रोड गोलंबर, इनकम टैक्स गोलंबर, रेलवे स्टेशन गोलंबर, रामगुलाम चौक गोलंबर, चिरैयाटांड़ गोलंबर, दिनकर चौक गोलंबर, प्रेमचंद रंगाले, मैकडॉवेल गोलंबर, राजेंद्र नगर गोलंबर शामिल है इन सभी गोलम्बर की सौंदर्यीकरण किया जाएगा।