इसी साल बिहार की राजधानी पटना बिहार में दो शानदार रोड बनकर तैयार हो जाएगा। वही आपको बता दूंगा कि यह दो हाईवे अपने आप में बेहद ही खास होगा, क्योंकि राजधानी पटना में बन रहे मरीन ड्राइव जो कि मुंबई के तर्ज पर इसका निर्माण किया जा रहा है। जहां से लोग सिर्फ सफर ही नहीं कर पाएंगे बल्कि लोगों के लिए घूमने की आकर्षित जगह आने वाले समय में राजधानी पटना वासियो और पूरे वहा बिहार वासियों के लिए होने वाला है।
आपको बता दूं कि सबसे पहला मरीन ड्राइव का निर्माण होना है। वही गंगा पथ जो दीघा से लेकर दीदार गंज तक बन रहा है। जिसका पहले फेज का काम लगभग पूरा हो चुका है, और इसके पहले फेज को इसी साल शुरू किया जाना है। बताया जा रहा है, कि इसका लोकार्पण मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथों किया जाएगा, जो की दीघा से लेकर एएन सिंघ इंस्टिट्यूट तक होगा। वही इसके बन जाने के बाद राजधानी पटना के लोग गांधी मैदान से दीघा महज कुछ मिनटों में पहुंच जाएंगे।
वही आपको बता दूं कि दूसरा जो रोड का निर्माण इस साल पूरा होना है उसमें करीब 120 किलोमीटर लंबा वरुणा ब्रिज से रसियारी तक रुनीसैदपुर से भीस्वा तक nh-87 का निर्माण इसी साल पूरा किया जा सकता है। आपको बता दूं कि इसके पूरा होने का समय सीमा भी निर्धारित कर दिया गया है। इसके बन जाने के बाद राजधानी पटना सहित राज्य के समस्तीपुर मुजफ्फरपुर सीतामढ़ी मधुबनी को इसका सीधा लाभ मिलेगा।