बिहार और पुरे भारत में चाय पीना हर किसी को अच्छा लगता है अगर लोगो को थोड़ा भी फुरसत मिलता है और लोग साथ मिलते है तो हम चाय पीना पसंद करते है। अभी के समय में एक चाय की कीमत 5 रुपए से लेकर 20 रुपए तक है। लेकिन राजधानी पटना में एक ऐसा चाय वाला है जो दिल टूटे आशिक को सस्ता चाय पिलाते है।
आपको बता दूँ की इनकी चाय की कीमत 15 रुपए है। इसकी जानकारी एक फेमस व्लॉगेर फूडी इनकरीनेट ने इसकी वीडियो उपलोड की है जिसके बाद यह वीडियो तेज़ी से लोगो के बिच दिख रहा है।
आपको बता दूँ की यह बेवफा चाय वाला की दुकान पटना के बोरिंग में है अगर आप भी इस तरह का चाय पीना कहते है तो आप बोरिंग रोड जा कर चाय पि सकते है।