आपने अब तक कई चाय वाले का नाम सुना होगा लेकिन आज हम एक ऐसा चाय वाला के बारे में बताएँगे जो इन दिनों पटना में खूब लोगो के बिच फेमस हो रहा है। यह चाय वाला अपने आप में अनोखा है अनोखा इस लिए क्यों की यह चाय वाला अपने दांत से ट्रक खींचता है और इसके साथ साथ लोगो को चाय भी पिलाता है आप निचे वीडियो में देखिये इस चाय वाले की वीडियो की पटना में यह कहाँ पर अपना स्टाल लगाते है और इनके अनोखा करतब।