नया साल आते ही हम बिहार में मस्त मस्त जगह जरूर घूमना चाहते है वही अगर आप नए साल में घूमना चाहते है वह भी बिहार में रहकर तो आप बिहार में रहकर कम पैसो में बिहार में खूबसूरत जगहों पर घूम सकते है। तो हम निचे वीडियो के माध्यम से यह आपको बता पाएंगे की बिहार में वह कौन-कौन खूबसूरत जगह है जहाँ पर आपको नए साल में जरूर घूमना चाहिए।
आपको बता दू की बिहार में ही कई ऐसी जगह है जो बिहार के लोगो से अछूता है। अगर आप घूमना चाहते है तो बिहार के कैमूर, राजगीर, रोहतास, बाल्मीकि नगर अगर घूम लेते है तो आपको कही और घूमने की जरुरत नहीं पड़ेगी क्यों की यह सभी जगह ही बहुत ही खूबसूरत है।