नए साल आते ही लोग कही स्पेसल जगहों पर घूमने जरूर जाते है। वही क्या आप जानते है पटना में भी कई ऐसे जगह है जो आम लोगो से अनसुना है जहाँ पर आप जा कर नए साल में बहुत एन्जॉय करेंगे, तो आपको आज हम बताने वाले है पटना के एक शानदार अनसुनी जगह के बारे में जहाँ पर नए साल में आपको जाना चाहिए। आपको बता दूँ की पटना में आपको गोवा की तर्ज पर क्रूज सेवा शुरू कर दी गई है तो निचे वीडियो के माध्यम से जानिए की यह सर्विस पटना में कहा है और इसका कैसे लाभ उठाया जा सकता है।
निचे इस वीडियो में इसकी पूरी जानकारी ले सकते है।
आपको बता दूँ की यह क्रूज सर्विस बेहद खास है जहा पर आपको खाने की सुविधा भी उपलब्ध है। यहाँ पर आप अपने परिवार के साथ पार्टी भी कर सकते है। वही इस क्रूज को किसी स्पेसल पार्टी के लिए बुक भी कर सकते है।