नया साल आने वाला है और लोग नए साल में कही ना कही घूमना पशंद करते है वही अगर आप भी नए साल में कही घूमने का प्लान कर रहे है तो इस खबर को एक बारे जरूर पढ़ लेनी चाइये और निचे वीडियो में आपको देख लेनी चाइये पटना का एक शानदार पार्क के बारे में जहा आप कभी नहीं घूमे होंगे।
इस पार्क में आपको कई सुविधा देखने के लिए मिलेगा जो अब तक आप वीडियो में देखे होंगे। इस शानदार पार्क के बारे में आप जानना चाहते है।
आपको बता दूँ की आपको यहाँ पर आकर एक अलग अलग सा अहसास होगा। इस थीम पार्क में आपको कई अलग अलग एक्टिविटी देखने के लिए मिलेगा जहाँ पर आपको राइडिंग के आलावा आपको कई अलग अलग एडवेंचर एक्टिविटी देखने के लिए मिलेगा।
कहाँ है यह थीम पार्क
अगर आप भी पटना में रहते है या आप पटना आने का प्लान कर रहे है और आप इस जगह पर घूमने का प्लान कर रहे है तो आपको इस जगह का एड्रेस को जान लेना चाइये। आपको बता दूँ की यह थीम पार्क यादव चौक गंगाजल टोला विलेज नार्थ J.P सेतु , गंगा ब्रिज गाइड बून्द, गंगाजल, बिहार सोनपुर में है आप पटना से कुछ ही मिनट में यहाँ पर पहुंच सकते है।