वैसे तो देखा जाए तो बिहार में कई शानदार डैम का निर्माण हो चुका है जो कि बेहद शानदार है लेकिन बिहार का पहला और सबसे हाईटेक ऐसा डैम का निर्माण हुआ है जो कि बिहार में अपने आप में यह पहला डैम है दरअसल बता दूं कि बिहार का पहला रबर डैम का निर्माण किया गया है जो बेहद हाईटेक और शानदार है इसका लोकार्पण मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 8 सितंबर को करेंगे।
आपको बता दूं कि इस रबड़ डैम का निर्माण बिहार के गया जिला में किया गया है गया में जल संसाधन विभाग ने बिहार का पहला और देश का सबसे बड़े रबर डैम का निर्माण कर लिया है अब गया के रबड़ डैम को गया जी डैम के नाम से भी जाना जाएगा। वही इस रबर डैम के निर्माण होने के बाद इसका लोकार्पण मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 8 सितंबर को करेंगे।
उधर इस डैम का लोकार्पण की तैयारी जोरों शोरों पर चल रही है गुरुवार को गया पहुंचकर जलसंधारण संसाधन तथा सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री संजय कुमार झा ने प्रसिद्ध विष्णुपद मंदिर के निकट फाल्गुन नदी पर बने सबसे बड़े रबर डैम का निरीक्षण किया।