देवघर एयरपोर्ट से कई शहरों के लिए करें हवा हवाई सफर जाने सीरियल

0
2780

बाबा की नगरी और देश की धरती देवघर से हवाई सेवा अब शुरू हो चुकी है। आपको बता दूं कि देवघर में बनाने चुका नवेला एयरपोर्ट से अब हवाई सेवा शुरू कर दी गई है। अभी फिलहाल कुछ शहरों के लिए हवाई सेवा शुरू की गई है लेकिन जल्द ही देवघर से कई अन्य शहरों के लिए भी हवाई सेवा शुरू की जाएगी इसकी शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है।

आपको बता दूं कि अब सितंबर से देवघर एयरपोर्ट से तीसरी फ्लाइट सेवा शुरू हो सकती है यह तीसरी फ्लाइट सेवा सितंबर से बेंगलुरु के बीच शुरू की जाएगी। इंडिगो ने शुरुआती में देवघर से दिल्ली बेंगलुरु मुंबई की फ्लाइट का प्रस्ताव डीजीसीए और मिनिस्ट्री ऑफ सिविल एविएशन को भेजा था इसमें से दिल्ली की फ्लाइट स्लॉट 30 जुलाई से मिल गया है लेकिन बेंगलुरु टू मुंबई की स्लॉट अभी नहीं मिल पा रही है।

उधर बताया जा रहा है कि मिनिस्ट्री ऑफ सिविल एविएशन सितंबर में देवघर से बेंगलुरु फ्लाइट स्लॉट देने की तैयारी में किया जा रहा है। सितंबर में जो देवघर से बेंगलुरु के बीच फ्लाइट सेवा शुरू की जाएगी उसमें देवघर से बेंगलुरु के बीच फ्लाइट सेवा शुरू होगी जो कि सप्ताह में 4 दिन हवाई सेवा आनंद उठा पाएंगे।