अब तक आपने इस तरह का नजारा किसी यूरोपियन देश में देखा होगा लेकिन देश का एक ऐसा ब्रिज का निर्माण चल रहा है जो कि बादलों से भी ऊंचा दिखता है यह ब्रिज बेहद खास इसलिए है क्योंकि यह दुनिया का सबसे ऊंचा और लंबा रेल ब्रिज है इस शानदार रेल ब्रिज का निर्माण जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले के चिनाब नदी के ऊपर इस ब्रिज का निर्माण किया जा रहा है।
वहीं इन दिनों इस ब्रिज की तस्वीर तेजी से लोगो के बीच देखा जा रहा है जहां पर इस ब्रिज की खूबसूरत तस्वीर देखने के लिए मिल रहा है आपको बता दूं कि इस ब्रिज की तस्वीर में साफ देखा जा सकता है कि यह ब्रिज बादलों से भी ऊंचा दिख रहा है जहां पर बादल नीचे और ब्रिज उपर तैरता हुआ दिख रहा है।
खूबसूरत चिनाब ब्रिज का अद्भुत नजारा। pic.twitter.com/Jswn6IAimM
— Dr. Mahesh Sharma (@dr_maheshsharma) September 16, 2022
इस ब्रिज पर अगर एक नजर डालें तो इस ब्रिज की लंबाई नदी के तल से 359 मीटर ऊपर है जो कि अपने आप में एक विश्व रिकॉर्ड है अगर इस बीच की तुलना कुतुब मीनार से की जाए तो यह ब्रिज दिल्ली के कुतुब मीनार से 5 गुना ज्यादा ऊंचा है वहीं फ्रांस के एफिल टावर से 35 मीटर अधिक होता है जो यह खासियत इस ब्रिज को खाश बनाती है।
वहीं भारत सरकार के अनुसार इस ब्रिज के निर्माण पर करीब करीब 1486 करोड रुपए खर्च आया है इस पुल को बनाने में बेहद समस्याएं सामने आई है लेकिन यह पुल लगभग बनकर तैयार हो चुका है इस पुल को बनाने में मौसम सबसे बड़ी चुनौती बनकर खड़ा हुआ था आपको बता दूं कि इस पुल 260 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार की हवाओं को भी बड़ी आसानी से झेल सकता है और अगले 100 साल तक यह ब्रिज टीका रहेगा।