आपने दिल्ली हाट के बारे में सुना होगा , लेकिन अब आपको दिल्ली हाट की तर्ज पर आपको बिहार में भी बिहार हाट लगाने वाला है, इसका ऐलान खुद बिहार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने की है, बिहार दिवस के अवसर पर गांधी मैदान में लगे उद्योग मंडप का निरीक्षण करने पहुंचे शाहनवाज हुसैन ने इसका ऐलान किया है।
पटना के गांधी मैदान में बिहार दिवस के मौके पर लगे उद्योग मंडप का आज निरीक्षण किया और बिहार में बने बेहतरीन खादी, हस्तशिल्प, हथकरघा उत्पादों की प्रदर्शनी देखी।
बिहार दिवस के मौके पर बिहार और बिहार के बाहर लगी प्रदर्शनी में मेड इन बिहार उत्पाद आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। pic.twitter.com/xhHxrQIIQ5
— Syed Shahnawaz Hussain (@ShahnawazBJP) March 24, 2022
आपको बता दूं कि दिल्ली में हुई उधोग विभाग की तरफ से बड़ा कार्यक्रम किया गया जहां पर दिल्ली हाट का आयोजन किया गया था। जिसमें तमाम सांसद सहित कई मंत्री उपस्थित है उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने जानकारी दी कि जिस प्रकार दिल्ली हाट का आयोजन किया गया है। कुछ इसी प्रकार अगले साल से दिल्ली हाट की तर्ज पर बिहार हॉट भी लगाया जाएगा एक बड़े पंडाल में बिहार दिवस के सारे कार्यक्रम होंगे।
आपको बता दूँ की उन्होंने बिहार दिवस के अवसर पर मंडप में लगे हस्तशिल्प, खादी और हस्तकरघा के उत्पादों को उन्होंने देखा और सभी की हौसला अफजाई की। इसके साथ साथ आपको बता दूँ की मौके पर उद्योग विभाग के प्रधान सचिव संदीप पॉन्ड्रिक, विशेष सचिव आलोक कुमार मौजूद रहे।