दिल्ली से मुंबई जाना होगा आसान, नए एक्सप्रेसवे का हुआ उद्घाटन, लोगों को होगी सुविधा

0
107

देश के पीएम नरेंद्र मोदी ने रविवार को दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के दिल्ली-दौसा-लालसोट, पहले खंड का उद्घाटन किया। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के राजस्थान फेज के शुरू होने से दिल्ली से जयपुर की दूरी साढ़े 3 घंटे में पूरी हो जाएगी और पूरे इलाके के वित्तीय विकास को बड़ा बढ़ावा मिलेगा।

Delhi-Mumbai Expressway Accident on the next day of inauguration car  collision with Jugaad । दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर उद्घाटन के अगले दिन ही  हादसा, 'जुगाड़' से टकराकर पलटी कार ...

बता दें कि यह एक्सप्रेसवे दिल्ली को मुंबई से जोड़ेगा और सफर के समय को तकरीबन 12 घंटे कम कर देगा। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के 246 किमी लंबे दिल्ली-दौसा-लालसोट के निर्माण में लगभग 12,150 करोड़ रुपये से अधिक की राशि खर्च हुई है।

Delhi Mumbai Expressway:पीएम कल करेंगे दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे का  उद्घाटन, जानें आठ बड़ी खासियतें - Pm Modi Will Inaugurate Delhi-mumbai  Expressway Tomorrow, Know Eight Best Features ...

दूसरी ओर, दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के राजस्थान फेज के उद्घाटन को 2024 मैं होने वाले लोकसभा चुनाव से पूर्व भाजपा द्वारा एक बड़े बुनियादी ढांचे के तौर पर देखा जा रहा है। आठ लेन लंबा यह एक्सप्रेसवे देश का सबसे लंबा एक्सप्रेसवे होगा। इसकी टोटल लंबाई 1386 किमी है। पहले दिल्ली से मुंबई के लिए 1424 किलोमीटर दूरी तय करना पड़ता था।

Delhi Mumbai Expressway: नितिन गडकरी ने शेयर की दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे की  खूबसूरत फोटोज, जुड़ेंगे 6 बड़े शहर, जानिए नया रूट

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे छह प्रदेशों: दिल्ली, महाराष्ट्र, हरियाणा, गुजरात, राजस्थान और मध्य प्रदेश से होकर गुजरेगा और कोटा, भोपाल, इंदौर, जयपुर, सूरत और वडोदरा जैसे प्रमुख शहरों को संपर्कता प्रदान करेगा। यह एक्सप्रेसवे 8 प्रमुख हवाई अड्डों, 93 गति शक्ति आर्थिक नोड्स, 8 मल्टी-मोडल लॉजिस्टिक्स पार्क और 13 बंदरगाहों के साथ-साथ जेवर एयरपोर्ट, नवी मुंबई हवाई अड्डे तथा जेएनपीटी पोर्ट जैसे नए आने वाले ग्रीनफील्ड हवाई अड्डों को सेवा प्रदान करेगा।

Delhi Mumbai Expressway : पीएम 4 फरवरी को करेंगे उद्घाटन, दिल्‍ली-जयपुर का  सफर मात्र दो घंटे में होगा पूरा | Delhi Mumbai Expressway: PM Modi will  inaugurate on February 4, the journey

बताते चलें कि एक्सप्रेसवे का तमाम निकटवर्ती इलाकों के विकास पथ पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा, इस तरह यह देश के वित्तीय बदलाव में एक अहम योगदान देगा। यह देश और एशिया का पहला एक्सप्रेसवे जिसमें अंडरपास ओर पशु ओवरपास को समायोजित किया जा सकता है।