अगर आप भी ट्रेन से सफर करते हैं या ट्रेन से सफर करने का सोच रहे हैं तो इस खबर को आप को पूरी तरह से देखने की जरूरत है। दरअसल आपको बता दूं कि बिहार से चलने वाली और बिहार से गुजरने वाली कई ट्रेनों को रद्द किया गया है। इसकी जानकारी खुद रेलवे की तरफ से दी गई है जहां पर बताया गया कि 29 अगस्त तक करीब बिहार से गुजरने वाली 10 ट्रेनों को रद्द किया गया है।
खबरों के अनुसार बताया जा रहा है कि बिहार, झारखंड से छत्तीसगढ़, तेलंगाना, गोवा, गुजरात समेत अन्य राज्यों में जाने वाली ट्रेन इस महीने अलग-अलग दिनों में रद्द रहेगी दक्षिण पूर्वी मध्य रेलवे के रायगढ़ और झारसुगुड़ा स्टेशन के बीच में इंटर लॉकिंग का काम किया जा रहा है इस रेलखंड पर चौथी लाइन की कनेक्टिविटी की जाएगी जिस वजह से इन ट्रेनों को रद्द किया गया है रेलवे की तरफ से इन सभी ट्रेनों की लिस्ट भी जारी की गई है जो नीचे दी गई है।
आपको बता दूँ की जिन जिन ट्रेनों को रद्द किया गया है उसमे से ट्रैन नंबर 22843 बिलासपुर पटना एक्सप्रेस 26 अगस्त को रद्द, 13425 मालदा-टाउन सूरत एक्सप्रेस 20 और 27 अगस्त को रद्द, 13426 सूरत-मालदा टाउन एक्सप्रेस 22 और 29 अगस्त को रद्द, 22844 पटना-बिलासपुर एक्सप्रेस 28 अगस्त को रद्द, 17008 दरभंगा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस 26 और 30 अगस्त को रद्द, 17005 हैदराबाद-रक्सौल एक्सप्रेस 25 अगस्त को रद्द, 17007 सिकंदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस 23 और 27 अगस्त को रद्द, 17006 रक्सौल-हैदराबाद एक्सप्रेस 28 अगस्त को रद्द, 17321 वास्को डी गामा-जसीडीह एक्सप्रेस 26 अगस्त को रद्द,17322 जसीडीह-वास्को डी गामा एक्सप्रेस 22 और 29 अगस्त को रद्द।
https://twitter.com/ECRlyHJP/status/1560827410613825537?t=y3U2y9OW9s_M0yL65LAoOg&s=19