देखा जाए तो बिहार का सबसे पहला तारामंडल राजधानी पटना में बनाया गया था लेकिन कुछ खबर यह भी बताती है कि बिहार का सबसे पहला और पुराना तारामंडल मुजफ्फरपुर में बनाया गया था, जो कि एलएस कॉलेज में स्थित है इसी बीच बिहार का एक और तारामंडल का निर्माण बिहार के दरभंगा में चल रहा है यह तारामंडल शानदार होगा और यह बिहार का सबसे बड़ा तारामंडल भी होगा।
आपको बता दूं कि अब वह दिन दूर नहीं कि आप बिहार में एक और तारामंडल देखने वाले हैं खासकर उत्तर बिहार के लोग जैसे दरभंगा और मिथिला के आसपास के लोगों को तारामंडल और तारों से जुड़ी जानकारी लेने के लिए पटना का रुख नहीं करना पड़ेगा। दरअसल आपको बता दूं कि दरभंगा में तारामंडल का निर्माण बेहद ही तेजी से किया जा रहा है और इसका काम अब अपने अंतिम चरण में है।
दरभांगा तारा मंडल के निर्माण पर अगर एक नजर डाले तो आपको बता दूं किस तारामंडल का निर्माण जल्द ही पूरा किया जाएगा उधर इस दरभंगा तारामंडल में काम कर रहे एक इंजीनियर बताते हैं कि इस तारामंडल का कार्य तेजी से किया जा रहा है और दरभंगा तारामंडल में बड़े-बड़े मशीन और इंटीरियर का काम किया जा रहा है और दरभंगा तारामंडल का निर्माण इस साल के अंत तक करीब-करीब अक्टूबर के आसपास इसका निर्माण पूरा कर लिया जाएगा उम्मीद की जा रही है कि इस साल के अंत तक इस तारामंडल का निर्माण हो जाएगा और आम लोगों को सौंप दिया जाएगा, तस्वीर संवाद मिथिला।