अगर आप भी त्योहारों के सीजन में अपने घर और गांव आना चाहते हैं तो आपको ट्रेन की कमी इस बार नहीं होगी आपको बता दूं कि त्योहारों के सीजन में दिल्ली मुंबई सहित कई अलग-अलग राज्यों से लोग अपने घर की तरफ रवाना होते हैं जिस वजह से ट्रेनों में सीट की भारी कमी देखी जाती है इसी बीच अब रेलवे ने त्यौहारों के सीजन के लिए अपनी तैयारी पूरी कर ली है।
दरअसल इंडियन रेलवे अपने यात्रियों को सुविधा के लिए हमेशा तत्पर रहता है वहीं आने वाले जो भी त्यौहार होंगे उसमें अब ट्रेन में सीट की कोई कमी नहीं होगी दुर्गा पूजा से लेकर छठ के लिए बिहार बंगाल पूर्वी उत्तर प्रदेश के लिए पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने की योजना पर रेलवे अब तैयारी कर ली है।
रेलवे की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार रेलवे मेरठ से लखनऊ के बीच संचालित होने वाले राज्यरानी एक्सप्रेस में दो डिब्बे बढ़ा दिया जाएगा जो को 31 दिसंबर के बीच एक एक्स्ट्रा डब्बा को जोड़ने वाली है। इसके अतिरिक्त देखा जाए तो बिहार बंगाल और पूर्वी उत्तर प्रदेश जाने वाली राप्ती गंगा एक्सप्रेस, पंजाब मेल और हिमागिरी एक्सप्रेस के अलावा कुंभ एक्सप्रेस और दून एक्सप्रेस के साथ-साथ उपासना एक्सप्रेस, सियालदह एक्सप्रेस, मालदा टाउन एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों में 15 सितंबर से 30 नवंबर तक दो अतिरिक्त डिब्बे जोड़े जाएंगे इन डिब्बो को जोड़ने से त्योहारों के समय में लोगों को आने जाने में ट्रेन में सीट की कमी नहीं होगी।