डीएसपी बनकर पहुंची अपनी गांव, ढोल-नगाड़ों के साथ हुआ शानदार स्वागत, रह गए सब देखते

0
2412

बिहार लोक सेवा आयोग के 66वीं परीक्षा के परिणाम कुछ दिनों पहले ही जारी हुए हैं। जारी रिजल्ट में बिहार के कई युवाओं ने अधिकारी बनने का गौरव हासिल किया है। बिहार के विभिन्न जिलों के युवा राज्य के अलग-अलग विभागों में अधिकारी बने हैं। उनकी कामयाबी पर भव्य स्वागत का दौर जारी है। इसी बीच सीवान की बेटी के डीएसपी बनने पर ऐसा शानदार स्वागत हुआ कि हर कोई देखता ही रह गया।

रीता ने बताई डीएसपी बनने की कहानी

बता दें कि रीता कुमारी ने 66वीं बीपीएससी एग्जाम में 682 रैंक हासिल की है। डीएसपी बनकर जैसे ही रीता पहली बार अपने घर सिवान आई तो लोगों ने ढोल-नगाड़ों के साथ भव्य स्वागत किया। बीपीएससी में सफलता अर्जित करने के बाद पहुंची रीता तो खुली जीप पर बैठाकर घुमाया गया उसके बाद जबरदस्त स्वागत किया गया। ग्रामीण लोगों ने माला पहनाकर, फूल बरसाकर जोरदार स्वागत किया गया है।

हसनपुरा की बेटी बनी डीएसपी

रीता के अभिनंदन के लिए बैंड बाजा और ढोल तासा का प्रबंध किया गया था। आयोजित किए गए सभा में लोगों ने अपने विचार और रीता के डीएसपी बनने की स्टोरी बताई। हसनपुरा की बेटी के डीएसपी अफसर बनने से पूरे इलाके में खुशी का माहौल है। रीता ने अपनी सफलता का श्रेय अपने पापा और भैया को दिया।

ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

रीता ने कहा कि अन्य छात्राएं भी कड़ी मेहनत कर लक्ष्य प्राप्त कर सकती हैं। लोग हर वक्त नकारात्मक सोचते रहते हैं मगर वही नेगेटिव पॉजिटिव में तब्दील हो जाए तो कोई आपको कामयाब होने से नहीं रोक सकता, इसलिए आपमें काबिलियत है तो लक्ष्य दूर नहीं है और आपको लक्ष्य जरूर मिलेगी।