टूट गई आरिफ और सारस की दोस्ती, वन विभाग की टीम सारस को उठा ले गई हुए भाभुक

0
1518

यूपी के अमेठी में लगभग एक साल से चली आ रही सारस और आरिफ की दोस्ती टूट गई। वन विभाग की टीम ने सारस पक्षी को शिफ्ट कर दिया है। राज्य पक्षी सारस के साथ‌ मित्रता के कारण अमेठी के आरिफ सुर्खियों में आए थे और पिछले दिनों पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने उनकी दोस्ती की मिसाल की सराहना की थी। जिसके बाद इंटरनेट पर ये काफी चर्चाओं में रहा था। अब इस सारस पक्षी को समसपुर पक्षी विहार में शिफ्ट कर दिया गया है।

Amethi Arif And Saras Friendship Broken, Forest Department Took Him Away Ann | Amethi News: टूट गई आरिफ और सारस की दोस्ती, वन विभाग की टीम ने कर दिया दूर, अखिलेश यादव

आरिफ और राजकीय पक्षी सारस दोनों की दोस्त लगभग एक साल से चली आ रही थी और करीब एक महीने पहले सोशल मीडिया के जरिए दोनों चर्चा में आए थे। जिसके बाद खुद यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने आरिफ के घर पहुंचकर उनके मित्रता की मिसाल की तारीफ की थ, लेकिन अब इन दोनों की दोस्ती पर ग्रहण लग गया है।

जुदा हुए आरिफ और सारस: कभी घायल होने पर घर में दी थी पनाह, अब ले गए वन अध‍िकारी, अखिलेश ने क‍िया ट्वीट - Friendship of Arif and Saras is broke once

बता दें कि अमेठी वन विभाग की टीम एवं समसपुर पक्षी विहार रायबरेली की टीम की उपस्थिति में सारस को सुरक्षात्मक तरीके से उसके प्राकृतिक वास स्थल में शिफ्ट कर दिया गया है। सारस के जाने के बाद से ही सारस के दोस्त आरिफ बेहद चिंतित हैं। वहीं उनके परिवार वालों का भी रो-रोकर खस्ताहाल है।

टूट गई सारस और लड़के की दोस्ती, जबरन अपने साथ ले गया वन विभाग, रोने लगा

इस मामले को लेकर पूर्व सीएम और सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि वन विभाग की टीम उत्तर प्रदेश के राजकीय पक्षी सारस को तो आजाद करने के नाम पर उसकी सेवा करने वाले से दूर ले गई है। अब देखना यह है कि राष्ट्रीय पक्षी मोर को दाना खिलाने वालों से आजाद करने के लिए क्या कार्रवाई होती है।

हमेशा के लिए अलग हो गए आरिफ़ और उसका सारस दोस्त, आखिरी वीडियो देखकर दिल टूट गया