बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने 12वीं के परिणाम घोषित कर दिए हैं। बिहार बोर्ड इंटर के नतीजे में इस वर्ष 83.7 प्रतिशत छात्रों को सफलता मिली है। बोर्ड ने लगातार पांचवीं बार देश में सबसे पहले 12वीं के परिणाम घोषित किए हैं। बारहवीं के नतीजों में एक बार फिर से लड़कियों का दबदबा रहा है। यही वजह है कि सभी स्ट्रीम से टॉपर्स लड़कियां ही हैं।
साइंस स्ट्रीम में आयुषी नंदन टॉपर बनी हैं तो वहीं गया से अति सामान्य परिवार की लड़की ने टॉपर बनने का मुकाम प्राप्त किया है। गया के मिर्जा गालिब कॉलेज की स्टूडेंट ने बिहार इंटरमीडिएट की एग्जाम में कॉमर्स स्ट्रीम में दूसरा रैंक हासिल किया है।
कोमल कुमारी गया के ओल्ड करीमगंज के कुम्हार गली में रहती हैं। उनके पिता जीवन यापन हेतु आटा मिल की छोटी दुकान चलाते हैं। कोमल के पिताजी ने कहा कि मेरी दो बेटियां ही हैं परंतु इस बात का कभी मलाल नहीं हुआ कि मेरा बेटा नहीं है।
कोमल के पिता बताते हैं कि घर की स्थिति ठीक नहीं है। क्योंकि एक आटा चक्की से तीन भाईयों के फैमिली का गुजारा होता है। लेकिन बेटी को पढ़ाया और बढ़ाया, ऐसे में परिणाम आज आपके समक्ष है। कोमल को 500 में कुल 474 अंक मिले हैं जो 94.9 प्रतिशत है। कोमल ने अपनी कामयाबी का श्रेय मां-पापा और टीचर्स को दिया है। कोमल दसवीं के परिणामों में टॉपर थी और स्कूल में सबसे ज्यादा नंबर मिले थे। उसकी इस कामयाबी पर पूरा मोहल्ला बेहद गौरवान्वित और खुश है।