जीवन यापन के लिए पिता चलाते हैं आटा की चक्की, बेटी बनीं बिहार टॉपर

0
4417

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने 12वीं के परिणाम घोषित कर दिए हैं। बिहार बोर्ड इंटर के नतीजे में इस वर्ष 83.7 प्रतिशत छात्रों को सफलता मिली है। बोर्ड ने लगातार पांचवीं बार देश में सबसे पहले 12वीं के परिणाम घोषित किए हैं। बारहवीं के नतीजों में एक बार फिर से लड़कियों का दबदबा रहा है। यही वजह है कि सभी स्ट्रीम से टॉपर्स लड़कियां ही हैं।

bihar board 12th inter result father runs flour mill to run family daughter became bihar topper success story rjs | Bihar Board 12th inter Result पिता चलाते हैं आटा चक्की, बेटी बन

साइंस स्ट्रीम में आयुषी नंदन टॉपर बनी हैं तो वहीं गया से अति सामान्य परिवार की लड़की ने टॉपर बनने का मुकाम प्राप्त किया है। गया के मिर्जा गालिब कॉलेज की स्टूडेंट ने बिहार इंटरमीडिएट की एग्जाम में कॉमर्स स्ट्रीम में दूसरा रैंक हासिल किया है।

आटा चक्की चलाने वाले की बेटी बनी बिहार टॉपर, गरीब पिता बोले- कभी नहीं किया बेटा-बेटी में फर्क - Newstrend

कोमल कुमारी गया के ओल्ड करीमगंज के कुम्हार गली में रहती हैं। उनके पिता जीवन यापन हेतु आटा मिल की छोटी दुकान चलाते हैं। कोमल के पिताजी ने कहा कि मेरी दो बेटियां ही हैं परंतु इस बात का कभी मलाल नहीं हुआ कि मेरा बेटा नहीं है।

कोमल के पिता बताते हैं कि घर की स्थिति ठीक नहीं है। क्योंकि एक आटा चक्की से तीन भाईयों के फैमिली का गुजारा होता है। लेकिन बेटी को पढ़ाया और बढ़ाया, ऐसे में परिणाम आज आपके समक्ष है। कोमल को 500 में कुल 474 अंक मिले हैं जो 94.9 प्रतिशत है। कोमल ने अपनी कामयाबी का श्रेय मां-पापा और टीचर्स को दिया है। कोमल दसवीं के परिणामों में टॉपर थी और स्कूल में सबसे ज्यादा नंबर मिले थे। उसकी इस कामयाबी पर पूरा मोहल्ला बेहद गौरवान्वित और खुश है।