अगर आप भी बैंक जाते हैं, और आपको बैंक में लगातार काम रहता है, तो यह खबर आपके लिए बेहद ही जरूरी है। क्योंकि आपको बता दूं कि आरबीआई की तरफ से मई महीने में हॉलीडे कैलेंडर जारी कर दिया है, खबरों के अनुसार बताया जा रहा है, कि मई महीने में आरबीआई की तरफ से जारी होलीडे कैलेंडर में कुल 13 दिनों के लिए बैंक का कामकाज पूरी तरफ से प्रभावित रहेगा। हालाकी आरबीआई के कैलेंडर पर एक नजर डालें तो दिल्ली और एनसीआर में सिर्फ 8 दिन ही बैंक बंद रहेंगे।
आरबीआई की कैलेंडर के अनुसार देखा जाए तो किस बात मई की शुरुआत होने ही छुट्टी से शरुआत होगा, जिसके बाद अगले 2 दिन में मई को खुलेंगे, लेकिन फिर 3 मई को ईद की वजह से दिल्ली एनसीआर समेत पुरे देश में ही सभी प्राइवेट बैंक और सरकारी बैंक बंद रहेंगे। मई महीने में 18, 15 और 22 और 29 तारीख को रविवार पड़ेगा ऐसे में मई में इस दिन बैंक बंद रहेंगे।
दूसरी तरफ कैलेंडर के अनुसार पहले हफ्ते में 3 मई और तीसरे हफ्ते में 16 मई को देशभर में बैंक बंद रहेगी वहीं 3 मई को ईद तो 16 मई को बुध पूर्णिमा की वजह से बैंक बंद रहेगा। ऐसे में देश भर में सरकारी अवकाश रहेगा इसके साथ साथ 13 और 27 मई को दूसरा शनिवार की वजह से भी बैंक बंद रहेगा वही आप सभी छुट्टी के कैलेंडर को निचे देख सकते है।
- 1 मई : ईद-उल-फितर, बसवा जयंती (कर्नाटक)
- 6 मई : दूसरा शनिवार होने से बैंक बंद
- 13 मई : दूसरे शनिवार पर बैंकों का अवकाश
- 16 मई : बुध पूर्णिमा
- 28 मई 2022 : चौथे शनिवार पर बैंकों का अवकाश
- 1 मई : रविवार
- 8 मई : रविवार
- 15 मई : रविवार
- 22 मई : रविवार
- 29 मई : रविवार