अगर आप भी बिहार डीएलएड के एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं और आप भी बिहार डीएलएड की एग्जाम देना चाहते हैं तो इस खबर को आपको एक बार अच्छी तरीके से जरूर पढ़ लेना चाहिए। दरअसल आपको बता दूं कि बिहार में डीएलएड के प्रथम वर्ष की परीक्षा की तारीख का ऐलान कर दिया गया है। इसके साथ-साथ बिहार डीएलएड परीक्षा के कार्यक्रम भी जारी किए गए हैं।
दरअसल आपको बता दूं कि बिहार में डीएलएड प्रथम वर्ष की परीक्षा 26 जुलाई से शुरू होगी जो कि अगले महीने 1 अगस्त तक चलने वाली है। वहीं वित्तीय वर्ष की परीक्षा की बात की जाए तो की परीक्षा 5 अगस्त तक होगी परीक्षा आपको बता दूं कि दो पालियो में आयोजित की जाएगी। प्रथम पाली की परीक्षा 10:00 बजे से शुरू होगी और 1:00 बजे तक चलेगी वह। द्वितीय पाली की बात की जाए तो दूसरी पाली की परीक्षा 2:00 से चलेगी और 5:00 बजे तक होगी। वही आपको बता दूं कि प्रवेश पत्र अगर आप डाउनलोड करना चाहते हैं तो साइट पर जाकर 14 जुलाई को संबंधित कॉलेज यूजर आईडी पासवर्ड आदि डालकर आप डाउनलोड कर सकते हैं।
प्रथम वर्ष के यह होगा कार्यक्रम
- 26 जुलाई को पहली पाली में समाज, शिक्षा और पाठ्यचर्चा की समझ एवं दूसरी पाली में बचपन और बाल विकास की परीक्षा होगी
- 27 जुलाई को पहली पाली में प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल और शिक्षा एवं दूसरी पाली में विद्यालय संस्कृति, परिवर्तन और शिक्षक विकास की परीक्षा होगी.
- 28 जुलाई को पहली पाली में भाषा की समझ और आरंभिक भाषा विकास एवं दूसरी पाली में शिक्षा में जेंडर और समावेशी परिप्रेक्ष्य.
- 29 जुलाई को पहली पाली में गणित का शिक्षणशास्त्र-1 एवं दूसरी पाली में हिन्दी का शिक्षणशास्त्र-1.
- 30 जुलाई को पहली पाली में अंग्रेजी एवं दूसरी पाली में पर्यावरण अध्ययन का शिक्षणशास्त्र.
- 01 अगस्त को पहली पाली में कला समेकित शिक्षा एवं दूसरी पाली में शिक्षा में सूचना और संचार तकनीकी.
द्वितीय वर्ष यह हो होगा कार्यक्रम
- 02 अगस्त को पहली पाली में समकालीन भारतीय समाज में शिक्षा एवं दूसरी पाली में सीखना और बाल विकास
- 03 अगस्त को पहली पाली में स्वयं की समझ एवं दूसरी पाली में विद्यालय में स्वास्थ्य, योग और शारीरिक शिक्षा
- 04 अगस्त को पहली पाली में अंग्रेजी एवं दूसरी पाली में गणित का शिक्षणशास्त्र-2.
- 05 अगस्त को पहली पाली में हिन्दी का शिक्षणशास्त्र-2 एवं दूसरी पाली में उच्च प्राथमिक स्तर वर्ग.