ऐसी और जानकारी सबसे पहले पाने के लिए हमसे जुड़े
WhatsApp (Bihar Special) Join Now
Google News Follow Us

बिहार आर्थिक रूप से तेजी से आगे बढ़ रहा है। जहां पर बिहार के लोगों की प्रति व्यक्ति आय में तेजी से बढ़ोतरी देखी जा रही है। लेकिन अब बड़ा सवाल यह भी आता है, कि आखिरकार बिहार के कितने प्रतिशत लोग के पास दो पहिया वाहन है, और कितने प्रतिशत लोग के पास चार पहिया वाहन है। दरअसल आपको बता दूं कि राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण की हालिया रिपोर्ट के अनुसार इन सभी आंकड़ों का खुलासा हुआ है।

दरअसल आपको बता दूं कि राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण कि हालिया रिपोर्ट के अनुसार देश में औसतन 50.4% परिवार के पास साइकिल और महज 7.5% परिवार के पास कार है। वहीं अगर बिहार पर गौर किया जाए तो बिहार में 64.8% परिवार के पास साइकिल है। जबकि सिर्फ 2% घरों में ही चार पहिया गाड़ियां है। वही साइकिल के लिहाज से बिहार का स्थान देश में सातवां है। रोजगार के मामले में बिहार सबसे नीचे है, इसी तरह बिहार 27.2% परिवार के पास स्कूटर या किसी भी प्रकार की मोटरसाइकिल है।

ऐसी और जानकारी सबसे पहले पाने के लिए हमसे जुड़े
WhatsApp (Bihar Special) Join Now
Google News Follow Us

वही पूरे देश में सबसे ज्यादा कार गोवा राज्य में कार है। जहां पर बताया गया है कि 45.2% घरों में कार उपलब्ध है। वही सबसे कम कार के मामले में देश में पहले पायदान पर बिहार में दूसरे पायदान पर बंगाल, तीसरे पायदान पर आंध्रप्रदेश चौथे पायदान पर उड़ीसा और पांचवें पायदान पर झारखंड है। वही देश में सबसे ज्यादा साइकिल प्रयोग करने वाले राज्य में सबसे पहले पायदान पर पश्चिम बंगाल दूसरे पायदान पर उड़ीसा और तीसरे पायदान पर छत्तीसगढ़ शामिल है।

सबसे कम कार
  • बिहार 2.0%
  • बंगाल 2.8%
  • आंध्र प्रदेश 2.8 %
  • ओडिशा 2.7%
  • झारखंड 4.1%
देश में सबसे ज्यादा कार
  • गोवा 45.2%
  • केरल 24.2%
  • कश्मीर 23.7%
  • हिमाचल 22.1%
  • पंजाब 21.9%
ऐसी और जानकारी सबसे पहले पाने के लिए हमसे जुड़े
WhatsApp (Bihar Special) Join Now
Google News Follow Us