अगर आप भी छठ पर घर आना चाहते हैं तो आपको बता दूं कि रेलवे की तरफ से यात्रियों को ध्यान में रखते हुए 124 पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया गया है। वहीं रेलवे की तरफ से इन सभी ट्रेनों की लिस्ट भी जारी कर दी है। आपको बता दूं कि छठ में लोग घर की तरफ रवाना होते हैं। इसको लेकर पटना, दानापुर, पाटलिपुत्र, गया, दरभंगा, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर सहित कई रेलवे स्टेशनों के लिए पूजा स्पेशल ट्रेन रेलवे चलाने का फैसला लिया है।
मुजफ्फरपुर/समस्तीपुर/बरौनी तक आने-जाने वाली पूजा स्पेशल ट्रेन
- 04054 आनंद विहार टर्मिनस-मुजफ्फरपुर 28 अक्तूबर को 12.00 बजे व 04053 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार टर्मिनस 29 अक्तूबर को 13.00 बजे खुलेगी.
- 04082 आनंद विहार टर्मिनस-मुजफ्फरपुर 27 अक्तूबर को 12.00 बजे व 04081 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार टर्मिनस 28 अक्तूबर को 13.00 बजे खुलेगी.
- 04028 आनंद विहार टर्मिनस-मुजफ्फरपुर 26 अक्तूबर को 12.00 बजे व 04027 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार टर्मिनस 27 अक्तूबर को मुजफ्फरपुर से 13.00 बजे प्रस्थान करेगी.
- 01043 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-समस्तीपुर 30 अक्तूबर तक प्रत्येक रविवार एवं गुरूवार को 12.15 बजे
- 01044 समस्तीपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस 31 अक्तूबर तक प्रत्येक सोमवार एवं शुक्रवार को 23.30 बजे प्रस्थान करेगी.
- 04185 ग्वालियर-बरौनी 26 व 30 अक्तूबर को 18.00 बजे व 04186 बरौनी-ग्वालियर 28 अक्तूबर एवं 01 नवंबर को 04.30 बजे खुलेगी.
- 01676 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर 10 नवंबर तक प्रत्येक सोमवार एवं गुरूवार को 23.15 बजे
- 01675 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार 11 नवंबर तक प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को 23.45 बजे खुलेगी.
- 04646 जम्मूतवी-बरौनी 10 नवंबर तक प्रत्येक गुरूवार को 05.45 बजे व 04645 बरौनी-जम्मूतवी 11 नवंबर तक प्रत्येक शुक्रवार को 16.00 बजे प्रस्थान करेगी.
- 04040 नयी दिल्ली-बरौनी 11 नवंबर तक प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को 19.25 बजे
- 04039 बरौनी-नयी दिल्ली 12 नवंबर तक प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को 19.40 बजे खुलेगी. इसके अलावा
- दरभंगा/सहरसा/सीतामढ़ी/रक्सौल तक आने-जाने वाली 34 व पूर्व मध्य रेल के विभिन्न स्टेशनों से 24 पूजा स्पेशल ट्रेन का परिचालन होगा.
पटना/दानापुर/पाटलिपुत्र/गया तक आने एवं जाने वाली पूजा स्पेशल ट्रेनें
- 04066 दिल्ली-पटना 27 एवं 29 अक्तूबर को 23.10 बजे व 04065 पटना-दिल्ली 26, 28 एवं 30 अक्तूबर को 16.50 बजे खुलेगी.
- 04076 अमृतसर-पटना 26 अक्तूबर को 14.50 बजे व 04075 पटना-अमृतसर 27 अक्तूबर को 16.50 बजे खुलेगी.
- 08109 सांतरागाछी-पटना 28 अक्तूबर को 14.55 बजे व 08110 पटना-सांतरागाछी 29 अक्तूबर को 11.30 बजे खुलेगी.
- 04678 फिरोजपुर कैंट-पटना 28 अक्तूबर को 13.25 बजे व 04677 पटना-फिरोजपुर कैंट 26 व 29 अक्तूबर को 19.00 बजे खुलेगी.
- 04072 दिल्ली-पटना 29 अक्तूबर को दिल्ली से 00.05 बजे व 04071 पटना-दिल्ली 29 अक्तूबर को 18.45 बजे चलेगी.
- 04018 दिल्ली-पटना 28 अक्तूबर को 00.05 बजे व 04017 पटना-दिल्ली 28 अक्तूबर को 18.45 बजे चलेगी.
- 01663 रानी कमलापति (भोपाल)-दानापुर 26 एवं 31 अक्तूबर को 14.20 बजे व 01664 दानापुर-रानी कमलापति 27 अक्तूबर एवं 01 नवंबर को 12.45 बजे खुलेगी.
- 01705 जबलपुर-दानापुर 27 अक्तूबरको 19.45 बजे व 01706 दानापुर-जबलपुर 28 अक्तूबर को दानापुर 12.45 बजे खुलेगी.
- 08624 रांची-पटना 29 अक्तूबर को 23.10 बजे व 08623 पटना-रांची 30 अक्तूबर को 11.30 बजे खुलेगी.