छठ दिवाली में बिहार जाने वाली फ्लाइट हुआ महंगा, जानिए कितना देना होगा किराया

0
269

अगर आप दशहरा दिवाली छठ पर घर आना चाहते हैं तो आपको बता दूं कि आपको सबसे पहले फ्लाइट की किराए के बारे में जान लेना चाहिए क्योंकि फ्लाइट की किराया में भारी बढ़ोतरी देखी जा रही है दरअसल राजधानी पटना सहित बिहार के अलग एयरपोर्ट पर दिल्ली मुंबई से आने के लिए फ्लाइट किराया में 300 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी जा रही है।

वहीं दूसरी तरफ हवाई किराया 20 से 30 तक मेट्रो शहर के अलावा दूसरे व्यस्त रूट पर हवाई किराया में सबसे ज्यादा बड़ी है। उधर ट्रैवल पोर्टल पर बुकिंग में 25 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी गई है ऐसे में फ्लाइट से लोग आना ज्यादा पसंद कर रहे हैं। वही अगर आप भी इस दिवाली और छठ में घर फ्लाइट से जाना चाहते हैं तो आपको बता दूं कि इसके लिए आपको 200 से 300 किसी ज्यादा किराया पहले की अपेक्षा देने पड़ेंगे।

किराया पर अगर एक नजर डाला जाए तो पटना के लिए 22 अक्टूबर को धनतेरस के दिन और दिवाली से पहले एक व्यक्ति की फ्लाइट की किराया का दाम में बढ़ोतरी देखी गई है जो कि करीब करीब 13370 से लेकर 17438 है जो कि पहले 4350 तक था। वहीं दूसरी तरफ अगर आप दिल्ली से लखनऊ जाना चाहते हैं तो आपको उसके लिए आपको 6250 से लेकर 10460 देने पड़ेंगे। वही मुंबई से पटना जाने के लिए टिकट की बात करें तो 22 अक्टूबर को इसके लिए आपको 19541 से 24100 होंगे। जबकि अभी मुंबई से पटना का किराया 5800 चल रहा है।