बिहार के सीवान जिले में हेलीकॉप्टर वाली कार खूब सुर्खियां बटोर रहा है। शादी विवाह के महीने में हेलीकॉप्टर जैसी नजर आ रही यह कार आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। इस कार को हेलीकॉप्टर जैसा बनाया गया है, जो नए दंपति को खूब रास आ रही है। महंगाई के इस युग में दूल्हा अपनी दुल्हन को हेलीकॉप्टर से घर लाने का ड्रीम पूरा तो नहीं कर सकता है, लेकिन इस कार की बुकिंग जरूर करवा रहा है। कार चालक कहते हैं कि उन्हें शादियों के सीजन में तगड़ी बुकिंग मिल जाती है।
दूल्हा-दुल्हन को घर लाने के लिए यह हेलीकॉप्टर की तरह बनाई गई यह कार लोगों को खूब अच्छी लग रही है। इस कार को हेलीकॉप्टर के तर्ज पर बनाया गया है। कार में मोटर के सहारे पंखा चलता है।
इस कार को लाइट से डेकोरेट किया गया है। रात हो या दिन कार जिस रास्ते से होकर गुजरती है देखने वालों की आंखें खुली रह जाती है।
इस कार को एक दिन के बुकिंग के लिए 5000 से लेकर 7000 रूपए तक का अमाउंट देना पड़ता है। एक दिन का खर्च 1000 से 1500 रुपए तक होता है, जिससे कार मालिक हो मोटी बचत हो जाती है।
चालक बनाते हैं की शादी विवाह के दिनों में इसकी मांग बढ़ जाती है। ऐसे में इनकी अच्छी-खासी कमाई हो रही है। तो दूसरी ओर यह कार दूल्हा बैठकर दुल्हन लाने जाता है तो आकर्षण बना रहता है। लोग एकटक निहारते रहते है।