चर्चा का केंद्र बना यह ‘हेलीकॉप्‍टर’, मात्र 7 हजार में हो सकती है दुल्‍हन‍िया की व‍िदाई

0
3183

बिहार के सीवान जिले में हेलीकॉप्टर वाली कार खूब सुर्खियां बटोर रहा है। शादी विवाह के महीने में हेलीकॉप्टर जैसी नजर आ रही यह कार आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। इस कार को हेलीकॉप्टर जैसा बनाया गया है, जो नए दंपति को खूब रास आ रही है। महंगाई के इस युग में दूल्हा अपनी दुल्हन को हेलीकॉप्टर से घर लाने का ड्रीम पूरा तो नहीं कर सकता है, लेकिन इस कार की बुकिंग जरूर करवा रहा है। कार चालक कहते हैं कि उन्हें शादियों के सीजन में तगड़ी बुकिंग मिल जाती है।

बिहार के शख्स ने वैगनआर कार को बना दिया हेलीकॉप्टर, शादियों में हो रही बंपर  बुकिंग – ApnaBihar

दूल्हा-दुल्हन को घर लाने के लिए यह हेलीकॉप्टर की तरह बनाई गई यह कार लोगों को खूब अच्छी लग रही है। इस कार को हेलीकॉप्टर के तर्ज पर बनाया गया है। कार में मोटर के सहारे पंखा चलता है।

दुल्हन चली ससुराल: शादी के मौसम में WagonR कार को बना दिया हेलीकॉप्टर,  बुकिंग के लिए मची होड़, car converted into helicopter in kaimur

इस कार को लाइट से डेकोरेट किया गया है। रात हो या दिन कार जिस रास्ते से होकर गुजरती है देखने वालों की आंखें खुली रह जाती है।

Maruti WagonR Helicopter Car: इस शख्स ने जुगाड़ से बना डाला 'सस्ता'  हेलीकॉप्टर, सोशल मीडिया पर मचा रहा धूम - Digital Talk

इस कार को एक दिन के बुकिंग के लिए 5000 से लेकर 7000 रूपए तक का अमाउंट देना पड़ता है। एक दिन का खर्च 1000 से 1500 रुपए तक होता है, जिससे कार मालिक हो मोटी बचत हो जाती है।

Poor Farmer's Maruti WagonR-Based Helicopter

चालक बनाते हैं की शादी विवाह के दिनों में इसकी मांग बढ़ जाती है। ऐसे में इनकी अच्छी-खासी कमाई हो रही है। तो दूसरी ओर यह कार दूल्हा बैठकर दुल्हन लाने जाता है तो आकर्षण बना रहता है। लोग एकटक निहारते रहते है।