आप ही घर बना रहे होंगे तो आपको पता होगा कि गिट्टी बालू सहित घर बनाने की सभी सामग्री अभी सबसे उच्चतम स्तर पर था लेकिन एक बार फिर से अब गिट्टी बालू सरिया सहित सीमेंट के भाव मुंह के बल गिर गए हैं। दरअसल आपको बता दूं कि अगर आप घर बनवाना चाहते हैं तो आपको एक बार जरूर गिट्टी, बालू, सरिया, सीमेंट सहित इन सभी के नए रेट के बारे में एक बार जरूर जा लेनी चाहिए।
बिहार में घर निर्माण सामग्री के दाम में राहत मिलने लगी है गिट्टी की कीमत में प्रति सियेफ्टी 3500 रूप तक की गिरावट दर्ज की गई है वहीं बालू की बात करें तो बालू पर 100 सियेफटी तक की गिरावट दर्ज की जा रही है। आपको बता दूं कि सरिया प्रति क्विंटल ₹400 इसके अलावे सीमेंट के भाव में भी बड़ा गिरावट दर्ज किया गया है जहां पर देखा जा रहा है कि ₹20 प्रति बैग सीमेंट के भाव गिर चुके हैं। उधर देखा जाए तो ब्रांडेड सरिया एक माह में 1000 सस्ती हो गई है वह नॉन ब्रांडेड सरिया की बात करें तो ब्रांडेड सरिया की कीमत में ₹600 तक की कमी दर्ज की गई है।
सामग्रियां दाम एक माह पूर्व वर्तमान कीमत अंतर
- बालू 68,00 6,200 प्रति सौ सीएफटी 600
- सरिया ब्रांडेड 9,500 8,500 प्रति क्विंटल 1000
- गिट्टी 13,500 9,800 प्रति सौ सीएफटी 3,700
- सीमेंट ए ग्रेड 390 370 प्रति बैग 20
- सीमेंट बी ग्रेड 370 350 प्रति बैग 20
- सरिया नन ब्रांडेड 7,800 72,000 प्रति क्विंटल 600
- ईंट 16,000 18,000 प्रति ट्रेलर 2000