गजब भाई ! देश का यह रेलवे स्टेशन बना स्विट्जरलैंड जैसा

0
295

देश में कई रेलवे स्टेशन है जो अपने खुशुरति के लिए फेमस है वही अगर जब भी स्विट्जरलैंड का नाम आता है तो वहा की सिनिरि और रेलवे सटशन याद आता होगा लेकिन देश में भी यानी की हमारे प्यारे भारत में ही एक ऐसा रेलवे स्टेशन है जो स्विट्जरलैंड जैसा दीखता है।

आपको बता दूँ की इसकी तस्वीर इन दिनों सोसल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। आपको बता दूँ यह जम्मू-कश्मीर के बनिहाल से बडगाम रेलवे रेलवे का है, तस्वीर को रेलवे ने खुद साझा किया है। इस तस्वीर को देख कर आप भी कहेंगे की यह स्विट्जरलैंड से की बेहद खुबशुरत है। निचे तस्वीर देख सकते है।

अगर आप भी इस तस्वीर को देख कर जाने का सोच रहे है तो आपको बता दूँ की आपको जाने के लिए पहले आपको श्रीनगर रेलवे स्टेशन जाना होगा, फिर वहां से आप बडगाम या फिर बनिहाल के लिए ट्रेन ले सकते हैं। 

आपको बता दूँ की कश्मीर के तापमान अभी सर्दियों के मौसम में  बनिहाल में -7.4 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया था। और यहाँ पर बहुत ज्यादा ही ठण्ड पर रही है और इसके साथ साथ बर्फ भी पर रही है।