खिर रेलवे स्टेशन पर क्यों लगा होता है पीले रंग का बोर्ड, जानकर रह जाएंगे आप दंग, जानिए

0
235

भारत में परिवहन के लिए सबसे सस्ता साधन आज भी भारतीय रेलवे को माना जाता है। भारतीय रेलवे दुनिया का सबसे विशालतम रेल नेटवर्क है जिसके कारण आज भारतीय देश के साथ-साथ पूरी दुनिया में विख्यात है। हम सब ने भी कभी ना कभी रेलवे में सफर जरूर किया होगा लेकिन क्या आपको यह पता है कि रेलवे स्टेशन पर लगे रेलवे बोर्ड का रंग पीला ही क्यों होता है।

आखिर क्यों रेलवेज केवल इसी खास रंग का प्रयोग करता है। इसी संबंध में आज हम आपको एक बेहद काम की जानकारी देने जा रहे हैं जिसे शायद ही आप जानते होंगे और इसके पीछे का तर्क जानकर आप सोचने पर मजबूर हो जाएंगे कि आपके दिमाग में यह बातें पहले क्यों नहीं आई।

इन कारणों से रेलवे स्टेशनों पर लगे बोर्ड में पीले रंग का होता है उपयोग :

दूर से देखने में होती है सुविधा : पीले रंग का तरंग धैर्य अधिक होने के कारण यह लोगों को दूर से दिखाई देने वाला रंग है जिसके कारण रेलवे अपने यात्रियों की सुविधा के लिए बोर्ड में पीले रंग का प्रयोग करता है।

प्लेटफार्म का नाम पढ़ने में होती है सुविधा : रेलवे अपने बोर्ड में इस्तेमाल किए गए रेलवे स्टेशन की शुरुआत पीले रंग से तथा इसका अंत काले रंग से करता है जिसके कारण यात्रियों के साथ-साथ ट्रेन के ड्राइवरों को भी बोर्ड के सहायता से स्टेशनों का नाम पढ़ने में सहूलियत मिलती है।

आंखों को नहीं चुभता पीला रंग : पीले रंग का तरंग धैर्य अधिक होने के कारण यात्री इसे दूर से पढ़ सकते हैं, जिसके कारण या रंग हमारी आंखों में नहीं चुभता है और इसी बात को देखते हुए रेलवे हमेशा अपने बोर्ड में पीले रंग का इस्तेमाल करता है। ट्रेन चलाते समय ड्राइवर भी पीले रंग को देखकर चौकन्ना हो जाते हैं जिसके कारण रेलवे अपने बोर्ड में हमेशा काले और पीले रंग का कंबीनेशन यूज करता है।