खान सर ने किया बड़ा खुलासा, बताई शादी नहीं करने की वजह

0
152

पॉपुलर यूटूबर और वर्ल्ड भर में खान सर के नाम से मशहूर फैजल खान की सोशल मीडिया पर भारी फैन फॉलोइंग हैं। प्रशंसक उनकी एक झलक पाने को बेताब रहते हैं। खान सर अपने ऑनलाइन क्लासेस को लेकर खूब अधिक लोकप्रिय है। उन्होंने केवल 3 वर्षों में इतनी लोकप्रियता अर्जित की है कि उनके यूट्यूब पर 17 मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर्स हैं। सबके जेहन में यह बात आता है कि उन्होंने अब तक शादी क्यों नहीं की है, आज हम इसी के बारे में बात करने जा रहे हैं।

खान सर ने इंटरव्यू में बताया कि वह अपने छात्रों की पढ़ाई को लेकर काफी व्यस्त रहते हैं। उनके पास समय की कमी होती है। वह रात्रि के 2 बजे तक क्लास लेते हैं और सुबह जल्द ही उठ जाते हैं। कभी-कभी तो उनके कर्मी इस बात से खफा हो जाते हैं। जब उनसे शादी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मैं अपनी लाइफ में काफी खुश हूं, लोगों को इसे सोचना चाहिए कि अभी मैरिज नहीं की है। द कपिल शर्मा शो में खान सर ने कहा कि वह जब से पॉपुलर हुए हैं, तब से उनके लिए रिश्ता ही नहीं आता है।

खान सर ने कहा कि एजुकेशन को मजाकिया बनाकर रोचक बनाया जा सकता है। इसलिए मैंने हास्य जोड़कर पढ़ाया जाए जिससे छात्रों को पढ़ने में रुचि हो। बता दें कि खान सर ने अपनी क्लासेस की फीस में कमी कर 7500 रुपए कर दी है।

खान सर ने द कपिल शर्मा शो में अपने इंस्टिट्यूशन में पढ़ने के लिए आने वाले स्टूडेंट्स की कहानियों को शेयर किया था। उन्होंने कहा कि एक लड़की मेरे पास आकर कहीं कि सर प्लीज मेरी क्लास को मॉर्निंग कर दीजिए। मेरे प्रश्न पूछने पर उसने जवाब दिया कि मैं शाम के वक्त बर्तन धोने जाती हूं। ये सुनने के बाद मेरा दिल टूट गया। खान सर की इस स्टोरी को सुन कपिल की आंखों में आंसू आ जाते हैं और सभी लोग फैजल खान की इस पहल के लिए तालियां बजाते हैं।