पॉपुलर कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ हर किसी को पसंद आता है वही खान सर इन दिनों थे कपिल शर्मा शो में शामिल हुए है जिसके बाद यह शो बेहद ही पॉपुलर हो चूका है। आपको जानकारी के लिए बता दूँ की यह शो टीआरपी लिस्ट में अक्सर टॉप पर रहता है। इसमें हर हफ्ते नये-नये सेलेब्स आते हैंऔर हंसी के ठहाके लगते हैं।
3 different personalities with 1 mission to help the youth in achieving their goals! thank you for the wonderful evening @gaurgopald @DrVivekBindra #khansir 🙏 love n respect always ❤️🙏 tonight on @SonyTV 😇 pic.twitter.com/IqRZ83ndgO
— Kapil Sharma (@KapilSharmaK9) January 8, 2023
खान सर ने सुनाई कहानियां
खान सर ने इस शो पर कई बड़ी बात की है। जिसको लोगो ने सुन कर इमोसनल हो गए यहाँ तक की कपिल शर्मा भी इमोसनल हो गए उन्होंने यूपीएससी के छात्रों के लिए पढ़ाने और उन्हें आगे बढ़ाने का फैसला किया। उन्होंने कक्षाओं की फीस घटाकर 7,500 रुपये कर दी। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया की “एक लड़की मेरे पास आई और कहा कि सर कृपया मेरी क्लास को सुबह कर दीजिए। मैंने पूछा कि क्यों, जिस पर उसने जवाब दिया कि मैं शाम को बर्तन धोने जाती हूं।” येसब सुनकर मेरा दिल टूट गया।
आपको बता दूँ की खान सर की बात सुन कर कपिल शर्मा भी समोसलना हो गए। एक प्रोमो में खान सर बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन (Raveena Tandon) का नाम सुनकर शर्मा गए। आप निचे वीडियो में भी देख सकते है।
3 different personalities with 1 mission to help the youth in achieving their goals! thank you for the wonderful evening @gaurgopald @DrVivekBindra #khansir 🙏 love n respect always ❤️🙏 tonight on @SonyTV 😇 pic.twitter.com/IqRZ83ndgO
— Kapil Sharma (@KapilSharmaK9) January 8, 2023