माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर इन दिनों खूब चर्चा में है दरअसल आपको बता दूं कि दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति और टेस्ला के सीईओ मस्क ने ट्विटर को जब से खरीदा है तब से ट्विटर जगत में पूरा हलचल है। जहां एक तरफ कई कर्मचारियों को बाहर निकाला गया है और भारत में लगभग सभी कर्मचारियों को बाहर निकाल दिया गया है इसी बीच इधर मस्क इन दिनों बेहद ही चर्चा में है जहां पर वह भोजपुरी गाने के लाइन लॉलीपॉप लागेलू लिखे जाने की खबर है।
बड़े-बड़े देशों में ऐसी छोटी-छोटी बातें होती रहती हैं … है ना?#TwitterLayoffs
— Elon Musk (@iawoolford) November 5, 2022
आपको बता दूं कि शनिवार को अकाउंट से शाहरुख खान के डायलॉग “बड़े-बड़े देशों में छोटी-छोटी बात होती रहती है” इसके साथ-साथ “कमरिया करे लपालप लॉलीपॉप लागेलू” मशहूर भोजपुरी गाने के 2 लाइन लिखे गए जिसके बाद हजारों यूज़र इस लाइन को देखकर कंफ्यूज।
… कमरिया करे लपालप, की लॉलीपॉप लागेलू … 🎶#8dollar #TwitterLayoffs
— Elon Musk (@iawoolford) November 5, 2022
जानिए वजह
आपको बता दूं कि यह वेरीफाइड अकाउंट और टि्वटर पर एलन मस्क के नाम से होने का मतलब यह नहीं की यह उनका ही अधिकारी के अकाउंट है। मस्का ट्विटर यूजर @elonmusk है जबकि जिन अकाउंट से यह ट्वीट किए जा रहे हैं उनका यूजर नेम @iawoolford है जहां से यह किए जा रहे हैं।
जानिए किसने किया ट्वीट
दरअसल आपको बता दूं कि यह टि्वटर हैंडल ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में स्थित एक यूनिवर्सिटी में हिंदी पढ़ाने वाले एक प्रोफेसर का है जिन्होंने अपना ट्विटर अकाउंट पर नाम मिलन मस्त रख लिया है और प्रोफाइल की तस्वीर ही बदल ली है। जिसके बाद से वह यह ट्वीट कर रहे हैं जिसके बाद यूजर भ्रमित हो रहे हैं इसका मतलब साफ है कि एलन मस्क यह ट्वीट नहीं कर रहे हैं।