सोनू किसको याद नहीं यह वही वाला सोनू है जो बिहार के नालंदा के हरनौत का रहने वाला है जिन्होंने 6 महीने पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सामने अपने गांव की स्कूल की बदतर हालात को प्रस्तुत किया था और उसने अपनी पढ़ाई की अच्छी व्यवस्था कराने की भी मांग की थी जिसके बाद इनके चर्चा चारों तरफ होने लगी थी।
वही वायरल सोनू अब पूरी तरीके से बदल चुका है आपको बता दूं कि सोनू इन दिनों दिवाली की छुट्टी मनाने अपने घर पहुंचा है। बता दूं कि वह बुधवार को सोनू अपने घर पहुंचा जिस दौरान सोनू का अंदाज पूरी तरीके से बदल चुका है। यदि कुछ नहीं तो वह सोनू के गांव और घर की तस्वीर जिसे बदलने का आश्वासन उसके मिलने आने वाले लोग ने दी थी।
उधर सोनू ने जानकारी देते हुए बताया कि वह अभी सिर्फ पढ़ाई पर ध्यान दे रहा है 2 नवंबर को वह कोटा फिर से प्रस्थान कर जाएगा। आपको बता दूं कि सोनू पुरी देश में छाया हुआ था तब इनके पढ़ाई के खर्च कई बड़े-बड़े कोचिंग संस्था उठाना चाह रहे थे इन्हीं एक कोचिंग संस्था में उन्होंने अपना दाखिला लिया है और वह अभी कोटा से पढ़ाई कर रहे हैं।