कहीं है ‘बीबी स्टेशन’ तो कहीं ‘साली और बाप स्टेशन’, ये हैं देश के 12 सबसे फनी रेलवे स्टेशन

0
1240

पिछले कुछ वर्षों में इंडियन रेलवे ने खूब तेजी से तरक्की की है। रोजाना लाखों लोग रेलवे से सफर कर अपने गंतव्य स्थान तक पहुंचते हैं। इसी बीच यात्रा के दौरान आपने देखा होगा कि कई स्टेशनों के नाम इतने अजीबोगरीब होते हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद हंसने को मजबूर हो जाते हैं।‌ आज कुछ ऐसे ही अनोखे रेलवे स्टेशन के नाम बताने जा रहे हैं जिन्हें सुनने के बाद आप खुद को हंसने से नहीं रोक पाएंगे।

तेलंगाना राज्य के भवानीगढ़ में बीवी नगर नाम का यह रेलवे स्टेशन है। इस नाम को पढ़ते ही लोगों की हंसी छूट जाती है। वहीं, जयपुर मंडल के अंतर्गत साली रेलवे स्टेशन है। अपने नाम के चलते यह रेलवे स्टेशन खूब लोकप्रिय है।

 

 

राजस्थान के जोधपुर के नजदीक बाप रेलवे स्टेशन है। यह रेलवे स्टेशन इंडियन रेल के उत्तर पश्चिमी डिवीजन के तहत आता है जो अनूठा नाम के लिए चर्चा में है। वहीं, यूपी के रामपुर जिले में सूअर स्टेशन आता है जो नाम के वजह से लोगों के जुबान पर रहता है।

यूपी के सोनभद्र जिले में धनबाद मंडल के तहत दिल्ली स्टेशन आता है। हरियाणा के पानीपत में दीवाना रेलवे स्टेशन स्थित है जो खूब चर्चा में रहता है। झारखंड के हजारीबाग जिले में दारू नाम का स्टेशन है जो कि अनूठे नाम के चलते चर्चा में रहता है।

 

तेलंगाना के निर्मल जिले का भैंसा रेलवे स्टेशन है। वहीं महाराष्ट्र के प्रभाणी का एक छोटा सा सिटी है जहां पथरी स्टेशन है। काला बकरा स्टेशन जो जालंधर के गांव में है जो अपने नाम के लिए काफी सुर्खियों में रहता है। जबकि एमपी में होशंगाबाद के अंतर्गत नागपुर रेल मंडल में सहेली नाम का रेलवे स्टेशन है।

नाना रेलवे स्टेशन के चलते आपको आपके नाना की जरूर याद आएगी। ये स्टेशन राजस्थान के सिरोही पिंडवाड़ा नाम की जगह पर है। इस रेलवे स्टेशन पर कई ट्रेनें रूकती है। यह रेलवे स्टेशन उदयपुर के सबसे करीबी माना जाता है।