किसी की चाहत डॉक्टर बनने की होती है तो कोई इंजीनियर बनना चाहता है। कोई अधिकारी का ओहदा लेना चाहता है। परंतु कई लोगों के लिए यह सब केवल एक पड़ाव होता है। ऐसे ही एक युवा है रोमन सैनी। रोमन सैनी एक डॉक्टर हैं, पूर्व आईएएस अफसर हैं और अब एक एंटरप्रेन्योर हैं।

रोमन सैनी ने मात्र 16 की उम्र में सबसे मुश्किल एम्स एग्जाम में सफलता पाई। फिर 22 की उम्र में ही यूपीएससी क्रैक करके आईएएस अधिकारी बन गए। लेकिन इन्होंने इस बड़ी नौकरी को भी त्याग दिया और अनएकेडमी नाम की बड़ी कंपनी खड़ी की। जिसका नेटवर्थ आज 15000 करोड़ से अधिक है।

अनएकेडमी के फाउंडर रोमन सैनी का घर राजस्थान में हैं। उनके पापा इंजीनियर और माता गृहणी हैं। रोमन ने एमबीबीएस की पढ़ाई की ओर एम्स के NDDTC में जूनियर रेजिडेंट के पद पर कार्यरत थे। सिर्फ 6 महीने में ही रोमन ने यह नौकरी त्याग दी और यूपीएससी जैसे प्रतिष्ठित परीक्षा में सफलता के झंड़े गाड़ने निकल पड़े। वह केवल 22 की उम्र में यूपीएससी क्रैक करके आईएएस अफसर बन गए। उन्होंने इस मुश्किल परीक्षा में देशभर में 18वीं रैंक प्राप्त की।

रोमन सैनी ने बताया कि जब मैं वर्ष 2011 में बतौर डॉक्टर कुछ मेडिकल कैंंप्स में गया तो यह अनुभव किया कि गरीबी बेहद खतरनाक चीज है। लोगों में साफ-सफाई, उनकी सेहत व पानी की समस्याओं को लेकर जागरूकता की कमी थी। मैं डॉक्टर के रूप में इन समस्याओं को नहीं दूर कर सकता था। उसी समय सोच लिया कि यूपीएससी का एग्जाम देना जरूरी है।

रोमन सैनी आईएएस की नौकरी भी ज्यादा दिन तक नहीं कर सके और इसे त्याग कर दोस्तों के साथ मिलकर अनएकेडमी नाम की कंपनी खोली। इसका दफ्तर बेंगलुरु में है। अब तो इस कंपनी का प्रतिवर्ष टर्न ओवर 15000 करोड़ के पार हो गया है। ऑनलाइन एजुकेशन प्लेटफॉर्म अनएकेडमी नवयुवकों के बीच खासा लोकप्रिय है। इस स्टार्टप के शुरू करने का उद्देश्य यूपीएससी कोचिंग के लिए बच्चों को एक प्लेटफार्म देना।