एशियन डेवलपमेंट बैंक की मदद से बिहार के इन सड़को का होगा चौड़ीकरण, जानिए

0
4100

अब तक आपने बिहार में कई बार सकरी सड़कों पर सफर किया होगा, लेकिन जल्दी आपको यह सकरी सड़कें चौड़ी दिखने वाली है। दरअसल आपको बता दूं कि बिहार में एशियन डेवलपमेंट बैंक की मदद से बिहार के 9 स्टेट हाईवे का चौड़ीकरण किया जाएगा। जिसके बाद इन सड़कों पर गाड़ियां फर्राटा दौड़ सकेगी। आपको बता दूं कि बिहार सरकार ने इन सड़कों के चौड़ीकरण के लिए एशियन डेवलपमेंट बैंक से कर्ज मांगा था और एडीब ने कर्ज देने के लिए सहमति जता दी है।

आपको बता दूं एशियन डेवलपमेंट बैंक की तरफ से 430 किलोमीटर सड़कों के चौड़ीकरण के लिए एक दर्जन से ज्यादा जिलों में जिन सड़कों का चौड़ीकरण होगा उसके लिए एशियन डेवलपमेंट बैंक ने कर देने के लिए तैयार हो गया है, वही  दूसरी तरफ विभाग की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार सरकार डीपीआर तैयार कर ली है, पथ निर्माण विभाग के मुताबिक जरूरत पड़ने पर सड़क चौड़ीकरण के लिए जमीन अधिग्रहण भी लिए जाएंगे।

इन सड़को का होगा चौड़ीकरण

  • गया और नवादा जिले से होकर गुजरने वाली 41.6 किमी लंबी बानगंगा-जेठिया-बिंदुस रोड
  • मधुबनी और सीतामढ़ी होकर गुजरने वाली एसएच 52 सीतामढ़ी-पुपरी-गोगराहा-बेनीपट्टी सड़क का नए सिरे से निर्माण होगा. जिसकी कुल लंबाई 51.35 किमी होगी.
  • बक्सर का ब्रह्मपुर-इटरही-जलीलपुर रोड. कुल लंबाई 80 किमी
  • मुजफ्फरपुर में हथौड़ी-अतरार-औराई रोड में नये एक पुल का निर्माण होगा. इस पुल की लंबाई 915 मीटर होगा.
  • सुपौल और अररिया जिले से होकर गुजरने वाली एसएच 92 यानि गणपतगंज-प्रतापगंज-छातापुर-परवाहा रोड. कुल लंबाई 53.5 किमी
  • सारण और सीवान जिले से होकर गुजरने वाली छपरा-मांझी-दरौली गुठनी रोड. कुल लंबाई 71.6 किमी
  • मधुबनी जिले की 41.1 किलोमीटर लंबी मधुबनी-राजनगर-बाबूबरही-खुटौना सड़क
  • भोजपुर में 32.3 किलोमीटर लंबी आरा-एकौना-खैरा-सहार रोड
  • मुंगेर, भागलपुर और बांका जिले से होकर गुजरने वाली 58 किमी लंबी असरगंज-शंभूगंज-इंगलिश मोड़-धोरैया रोड सड़क, तस्वीर काल्पनिक।