जब निवेश करने की बात आती है तो हर कोई निवेश करना चाहता है लेकिन निवेश करने के समय लोग इस बात का काफी ध्यान रखते हैं कि निवेश करने वाला जगह बेहद ही सेफ हो वही एलआईसी का एक ऐसा पॉलिसी है को आपको हर महीने अच्छी खासी रकम आएगी आपको बता दूं कि एलआईसी को पूरे देश में एक बेहद ही विश्वासी कंपनी निवेश के मामले में माना जाता है।
एलआईसी निवेश करना लोग सुरक्षित समझते हैं या एक सरकारी बीमा कंपनी भी है जो सालों से चली आ रही है एलआईसी जीवन बीमा से देश के करोड़ों लोग जुड़े हुए हैं अभी वही एलआईसी एक ऐसी स्कीम निकाला है जिसमें आप निवेश करके 60 की उम्र के बाद मोटी रकम पेंशन के रूप में पा सकते हैं इस बीमा पर अगर एक नजर डाले तो यदि आप 10 लाख प्रीमियम भरते हैं। तो उक्त व्यक्ति को 60 की उम्र के बाद चलाना 50250 पेंशन की राशि मिलेगी बता दे की यह पेंशन की राशि प्रीमियम धारक को जीवन भर के लिए भुगतान किया जाएगा।
इस स्कीम पर मोटे तौर पर अगर नजर डाला जाए तो 40 साल की उम्र में शुरू हुई मैचुअल फंड स्कीम 4200 रुपए महीने 60 साल की उम्र के बाद आपको इस स्कीम से करीब 41 लाख रुपए मिलेगा यह मैचुअल फंड स्कीम में रिटर्न 12 प्रतिशत माना जाता है।
वही सरल पेंशन योजना में आपने जो 10 लाख रुपए का निवेश किया है। उसके बदले आपको 42 प्रतिशत महीने में मिल रहे हैं अब यहां पर आप बचे हुए पैसे का निवेश एलआईसी में कर दिया जाए तो ₹18000 की एक और पेंशन मिलेगी अब दोनों पेंशन हर माह 22,000 जीवन भर मिलेगा।