अगर आप घर बना रहे हैं या घर बनाने की सोच रहे हैं तो आपको पहले की अपेक्षा एक बार फिर से घर बनाना महंगा पड़ सकता है क्योंकि एक बार फिर से भवन निर्माण की सामग्री महंगे हो चुके हैं। आपको बता दूं कि कुछ ही महीनों पहले भवन निर्माण सामग्री में थोड़ी बहुत गिरावट दर्ज की गई थी। लेकिन एक बार फिर से भवन निर्माण के सामग्री में की कीमतों में उछाल देखी जा रही है।
आपको बता दूं कि भवन निर्माण के लिए गिट्टी, सरिया, रेत, ईट, सीमेंट खरीदने पड़ते हैं यह सभी सामग्री पिछले 1 साल के मुकाबले देखा जाए तो काफी महंगे हो गए हैं। महंगाई की वजह से कई लोग अपना भवन अधूरा बना कर छोड़ रखा है वही कई लोग भवन बनाने का प्लान ही कैंसिल कर रहे हैं।
आपको बता दूं कि कुछ महीनों पहले भवन निर्माण सामग्री के दामों में थोड़ी सी गिरावट दर्ज की गई थी जिस वजह से मार्केट में मांग बढ़ी थी लेकिन एक बार फिर से भवन निर्माण सामग्री के दाम में बढ़ोतरी की वजह से अचानक मांग गिर गई है। अगर नजर डालें भवन निर्माण सामग्री के ऊपर तो 2021 की कीमत 2022 की कीमत के अनुसार बालू 4500 प्रति घनफुट से 6000 प्रति घंटा हो गया है। वहीं स्टोन यानी की गिट्टी की बात करते गीत 10,000 प्रति घन फुट से 12000 प्रति घन फुट हो गया है। लोहा की बात करें तो लोहा 6600 प्रति क्विंटल से 7200 क्विंटल के बीच है सीमेंट की बात करें तो सीमेंट की बोरी 300 से 350 प्रति बैग 370 से 300 है।