टीम इंडिया के ताबड़तोड़ बल्लेबाजी ऋषभ पंत की लोकप्रियता आज किसी से छिपी हुई नहीं है। यह स्टार खिलाड़ी एमएस धोनी के बाद टीम इंडिया की बागडोर को काफी शानदार तरीके से संभाल रहा था कार एक्सीडेंट के चलते तकरीबन कई साल तक टीम इंडिया से दूर रहने वाले हैं।
हर कोई इस प्रतिभावान खिलाड़ी को जल्द ठीक होने की दुआ करते दिख रहा है। हाल ही में पंत की हॉस्पिटल से जो तस्वीरें सामने आई है उसमें वह खुद चलते हुए दिख रहे हैं। पंत की इस वीडियो पर फैंस खूब प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
ऋषभ पंत टीम इंडिया के उन खिलाड़ियों में से एक हैं जिन्होंने काफी कम वक्त में क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में जगह पक्की की। हालांकि कार एक्सीडेंट के बाद से पंत अपने पांव से चल पाने में नाकाम दिख रहे थे लेकिन पिछले दिनों इंटरनेट पर अपनी फोटो शेयर की जिसमें वैशाखी को दोनों हाथों में पकड़ कर यह युवा खिलाड़ी धीरे धीरे चलता हुआ दिख रहा था।
पंत ने फोटो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि लंबे वक्त के बाद उन्हें खुले वातावरण में खड़ा होने का अवसर मिल रहा था जिसको देखकर तमाम लोग भावुक हो उठे। उनकी हालत देखकर पूरी दुनिया यह कह रही है कि पंत जल्द ही ठीक होकर मैदान में शानदार वापसी करेंगे।
बता दें कि ऋषभ पंत मिडिल ऑर्डर में तेज तरार बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। हाल के सालों में उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया को कई ऐतिहासिक जीत दिलाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है जिससे उनका कद और बढ़ा है।