अभी बिहार की राजधानी पटना से सड़क की कनेक्टिविटी अन्य जिलों से और भी बेहतर करने के लिए अभी फिलहाल कई बड़े रोड प्रोजेक्ट पर काम किए जा रहे हैं। वही राजधानी पटना को और दो बड़े रोड प्रोजेक्ट मिलने की संभावना है। बताया जा रहा है कि एनएच के नए वार्षिक एक्शन प्लान में पटना से जुड़े दो प्रोजेक्ट की मंजूरी मिल सकती है।
पहला प्रोजेक्ट की बात करें तो पहला प्रोजेक्ट एम्स से नौबतपुर जंक्शन तक दो लेन सड़क प्रस्ताव को वार्षिक एक्शन प्लान में शामिल करना है। रोड की रूट की बात करें तो अभी फिलहाल यह सड़क दो लेन का है जो कि नहर के किनारे बना हुआ है। वही नए प्लान में यह शामिल है, कि इस दो लेन सड़क के अलावा नहर के दो किनारे से होकर दो लेन एक और सड़क बनाई जाएगी। जिससे यह सड़क कुल यह रोड 4 लेन का हो जाएगा। इस रोड के बन जाने से एनएच 98 के समांतर नवलपुर तक नई-नई फोरलेन सड़क उपलब्ध हो जाएगी। जिससे पटना से नौबतपुर आने जाने में ज्यादा सहूलियत होगी इसके साथ यह सड़क आने वाले समय में बिहटा से सरमेरा से भी कनेक्ट होगा वहीं पटना से नालंदा जाने में भी सहूलियत होगी।

दूसरी सड़क परियोजना की बात करें तो पथ निर्माण विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वार्षिक एक्शन प्लान में कन्हौली से शेखपुर के बीच सड़क को भी स्थान दिया जा सकता है। आपको बता दूं कि यह सड़क पटना रिंग रोड के एलाइनमेंट का ही हिस्सा है। वही उम्मीद जताई जा रही है, कि इसकी मंजूरी मिलते ही पटना रिंग रोड पूरी तरह से तैयार हो जाएगा इसके साथ-साथ दानापुर और उसके आसपास के इलाके पटना गया डोभी सड़क की सीधी संपर्क भी इस रूट से हो जाएगा, काल्पनिक तस्वीर।