इस समय की बरी खबर निकल कर सामने आ रही है, अगर आप भी 12वी का एग्जाम दिए है, या आपके घर में किसी ने 12वी का एग्जाम दिया है, तो यह खबर आपके लिए है। आपको बता दूँ की कल बिहार बोर्ड के 12वी का रिजल्ट जारी कर दिया जायेगा। आपको बता दूँ की बिहार बोर्ड की 12वी के रिजल्ट का इंतजार छात्रों को था लेकिन अब इन्तजार खत्म हो चूका है।
आपको बता दूं कि बिगत 8 मार्च को इंटरमीडिएट की कॉपी की मूल्यांकन पूरी हो गया है, वही दूसरी तरफ इंटर की परीक्षा का आयोजन इसी साल 14 फरवरी 2022 को आयोजित किया गया था। और अब कल यानी की 16 मार्च को बिहार बोर्ड की 12वी की रिजल्ट बिहार बोर्ड की तरफ से जारी कर दिया जायेगा। इसकी जानकारी खुद बिहार बोर्ड की आधकारिक ट्व्टर अकाउंट के तरफ से दी गई है।
ट्वीट कर के यह बताया गया है की आनंद किशोर बिहार विधालय परीक्षा समिति ने बताया है की शिक्षा मंत्री विजय चौधरी कल यानी की 16 मार्च को 3 बजे इंटरमीडिएट की वार्षिक परीक्षा फल को जारी करेंगे। इसके साथ परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद बोर्ड की वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in व biharboardonline.com पर जाकर अपना रोल नंबर और जन्म तिथि डाल कर आप अपना रिजल्ट देख सकेंगे।
https://twitter.com/officialbseb/status/1503759100009914370?t=pDzUPk-FJyesSy3ds8mNCw&s=19