भारत के लोगों में क्रिएटिविटी और जुगाड़ में दक्षता हासिल है। उनकी रचनात्मकता की झलक कार कार मोडिफिकेशन में भी नजर आती है। बीते सप्ताह जब एक टाटा इंडिका कार की तस्वीर सामने आई है, जिसे मॉडिफाई करके इंडिया ही नहीं वर्ल्ड का सबसे छोटा इंडिका बना दिया गया। इस कार के वीडियो की चौतरफा चर्चा हो रही है। खासियत यह है कि कार को मॉडिफाई करके टू-डो वेरिएंट में चेंज कर दिया गया।
इस दो डोर वाले टाटा इंडिका का वीडियो वसीम क्रिएशन नाम के चैनल ने अपलोड किया है। वायरल वीडियो में पूरे मोडिफिकेशन प्रक्रिया को दिखाया गया है। शुरु में यह कार फाइव सीटर टाटा इंडिका होती है। फिर, कार के छोटे व्हीलबेस फॉर्म में वेल्ड और कट कर दिया जाता है। मोडिफाई करने के बाद कार की मात्र 8 फीट लंबी होती है।
इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि पिछले डोर को हटा दिया गया है और व्हीकल को छोटा करने के लिए पिछले हिस्से को बी पिलर से वेल्ड कर दिया गया है। गौर करने वाली बात यह है कि बम्परों को फैक्ट्री में नहीं बदला है, उनकी मरम्मत कर उन्हें पुनः लगाया है। फिर कार को बने बॉडी वर्क के साथ दिखाया गया है।
देखा जा सकता है कि कार में सामने दोनों ओर हेडलाइट्स नई हैं। नए व्हील कवर साइड प्रोफाइल में जोड़े गए हैं। स्टॉक कार के बैक और फ्रंट के डोर को मिलाकर बनाया गया कस्टम डोर भी देखा जा सकता है। बाहरी थीम से मेल खाए इसके लिए कार के डैशबोर्ड को सिल्वर और ब्लैक कलर दिया गया है।