आज बिहार के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी जानिए

0
307

पिछले कुछ दिनों से राजधानी पटना सहित बिहार के कई जिलों में बारिश लगातार हो रही है जिस वजह से मौसम सुहाना बना हुआ है और इससे किसानों को सबसे बड़ा लाभ मिल रहा है। इसी बीच मौसम विभाग की तरफ से बिहार के कई जिलों के लिए बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञान विभाग यानी कि आईएमडी ने रविवार को राज्य के कई जिलों में बारिश के साथ बज्रपात अलर्ट जारी किया गया।

बिहार के कई जिलों में आज बारिश होने की संभावना है मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के सिस्टम का रुख बदल गया है। बंगाल की खाड़ी में कम दबाव की वजह से यह उत्तर दिशा उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की ओर बढ़ रहा है जिस वजह से बिहार के कई जिलों में बारिश को लेकर चेतावनी जारी की गई है।

उधर मौसम विभाग की तरफ से साफ तौर पर बताया गया है कि 20 सितंबर तक बिहार में मौसम खराब रहेगा। अच्छी बारिश के अब बिहार पर मेहरबान है उत्तर और दक्षिण बिहार में यह ट्रफलाइन लगातार आ रहा है इससे प्रदेश में बारिश की कमी काफी हद तक दूर भी हो पा रही है और इसका सीधा तौर पर किसानों को लाभ मिल रहा है।