आइए ना मेरे बिहार में इस जगह पर नया साल मना कर आजायेगा मज़ा

0
539

नया साल आने में बस कुछ ही दिन अब बचा हुआ है अगर आप भी नया साल में घूमने के लिए प्लान कर रहे है और सोच नहीं पा रहे है की हम कहाँ जाए तो हम आपको नया साल मानाने के लिए कुछ मज़ेदार जगह के बारे में बताने वाले है। आपको बता दूँ की यह जगह बिहार का सबसे खूबसूरत जगह है आप निचे वीडियो में भी इन शानदार जगह में देख सकते है।

आप अगर नए साल में मज़ेदार जगह पर घूमने का प्लान कर रहे है तो आपको बिहार के रोहतास में जाना चाहिए। आपको रोहतास के धुआँ कुंड झरना को देखने जाना चाहिए। यह जगह बहुत ही शानदार है जहाँ पर आपको जा कर मनाली या कोई हिली एरिया में जाने का अहसास होगा। आप इस नए साल में इस शानदार जगह पर जरूर जाइए। इसके आलावा आप कैमूर का तलहार खुंड को भी देख सकते है यह भी बहुत खूबसूरत है निचे वीडियो में भी आप देख सकते है।