डेयरी उत्पादन आम लोगों की जिंदगी में एक अहम योगदान रखता है। दूध उत्पादन की वजह से हम दही सहित कई अन्य सामग्री खा पाते हैं। वही अब बिहार में सुधा के प्रोडक्ट आने वाले समय में आपको और भी महंगा देखेने के लिए मिलेंगे। जीएसटी बढ़ने की वजह से 22 जुलाई से सुधा के घी सहित कई सामग्री महंगे हो जाएंगे। इसको लेकर बिहार स्टेट मिल्क कारपोरेशन फेडरेशन ने सोमवार को 18 जुलाई से सुधा की दही लस्सी की कीमत में बढ़ोतरी कर दी है। इसके बाद 10 रुपए में मिलने वाली डेढ़ सौ ग्राम सुधा के लस्सी 12 रुपए में मिल रही है।
बाकी के कई प्रोडक्ट 22 जुलाई से महंगे कर दिए जाएंगे इसमें बताया जा रहा है कि 200ml पॉली पैक घी अब आपको 110 की जगह पर आपको 120 रुपए में मिलेगा। वहीं अगर आप 500ml के पोलिंग घी खरीदना चाहते हैं तो 250 की जगह 280 रुपए पर आपको देने पड़ेंगे। इसके साथ-साथ कई डेयरी उत्पाद भी आने वाले समय में आपको महंगे मिलेंगे।
जबकि एक किलो कार्टन घी 510 रूपये की जगह 570 रुपये में मिलेगा.100 ग्राम मक्खन का दाम 48 रुपये से बढ़ कर 52 रुपये हो जाएगा. वहीं, 28 रुपये में मिलने वाला 50 ग्राम मक्खन 30 रूपये में मिलने लगेगा. सुधा मक्खन की बात करें तो इसके दाम भी 22 जुलाई से बढ़ जाएंगे. जबकि 500 ग्राम का मक्खन 235 की जगह 250 रुपया में मिलेगा।